23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, हैदराबाद को 34 रन से हराकर किया बाहर

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुजरात इस सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है. गुजरात ने 18 अंकों के साथ प्ले ऑफ में जगह बनाया है.

टाटा आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम गुजरात टाइटंस बन गयी है. सोमवार को अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर गुजरात ने प्ले ऑफ में जगह बना ली है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक जड़ दिया है. गिल के शतक के बाद मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की तूफानी गेंदबाजी ने हैदराबाद को ढेर कर दिया. हालांकि हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट चटकाये और बाद में 27 रन भी बनाये, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.

गुजरात ने बटोरे 18 अंक

गुजरात के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गये हैं और टीम का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय हो गया है. इस हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गयी है. इन दोनों के लिए अब प्ले ऑफ के दरवाजे बंद हो चुके हैं. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की 58 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के से 101 रन की पारी के अलावा साई सुदर्शन (47) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 188 रन बनाये.

Also Read: GT vs SRH: अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस खास रंग की जर्सी में उतरेगी गुजरात टाइटंस, जानिए कारण
गिल और सुदर्शन के बाद सभी बल्लेबाज फिसड्डी

गुजरात के लिए यह खराब संकेत है कि गिल और सुदर्शन के अलावा इनका कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया है. जवाब में सनराइजर्स की टीम शमी (21 रन पर चार विकेट) और मोहित (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने हेनरिक क्लासेन (64) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार (27) के साथ आठवें विकेट के लिए 68 रन भी जोड़े.

हैदराबाद ने पावर प्ले में ही गंवाये 4 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन तक ही चार विकेट गंवा दिये. शमी ने पहले ही ओवर में अनमोलप्रीत सिंह (05 रन) को डीप थर्ड मैन पर राशिद खान के हाथों कैच कराया. अभिषेक शर्मा (05 रन) ने यश दयाल पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. शमी ने अपने अगले दो ओवरों में राहुल त्रिपाठी (01 रन) और कप्तान एडन मार्कराम (10 रन) को पवेलियन भेजा. त्रिपाठी ने स्लिप में राहुल तेवतिया को कैच थमाया जबकि मार्कराम दासुन शनाका को कैच दे बैठे.

हैदराबाद आईपीएल 2023 से बाहर

सनराइजर्स की टीम पावरप्ले में चार विकेट पर 45 रन ही बना सकी. सनवीर सिंह (07 रन) ने शमी पर छक्के से खाता खोला लेकिन मोहित की गेंद पर डीप थर्ड मैन पर सुदर्शन को कैच दे बैठे. अब्दुल समद (04 रन) ने भी मोहित के इसी ओवर में स्थानापन्न खिलाड़ी शिवम मावी को कैच थमाया जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 49 रन हो गया. मार्को यानसेन (03 रन) भी मोहित के अगले ओवर में हार्दिक पंड्या के हाथों लपके गये. क्लासेन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने राशिद और नूर अहमद पर छक्के जड़े. नूर की पहली ही गेंद पर हालांकि वह भाग्यशाली रहे जब डेविड मिलर ने बाउंड्री पर उनका कैच टपका दिया और गेंद छह रन के लिए चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें