12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rojgar Mela: PM Modi 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देश भर में 45 स्थानों पर होगा आयोजन

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे. इस रोजगार मेला का आयोजन आज देश भर में 45 स्थानों पर किया जाएगा. देशभर से चुने गए ये नए कर्मी भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देंगे.

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे. ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी हो रही हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे. पीएमओ ने बयान में बताया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10 बज कर 30 मिनट पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नई भर्ती किए गए लोगों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

देश भर में 45 स्थानों पर किया जाएगा आयोजन

इस रोजगार मेला का आयोजन आज देश भर में 45 स्थानों पर किया जाएगा. देशभर से चुने गए ये नए कर्मी भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देंगे. ये नई भर्तियां केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों व मंत्रालयों के साथ ही राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोअर डिवीजन क्लर्क, सब डिवीजनल ऑफिसर, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, संभागीय लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर आदि पदों पर होंगी.

प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम

पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. बयान में कहा गया है, रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. इन नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है.

पिछले साल हुई रोजगार मेला की शुरुआत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल रोजगार मेला योजना की शुरुआत की थी। बता दें पहला रोज़गार मेला 22 अक्तूबर, 2022 को आयोजित किया गया था और इसमें 75,000 युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए थे. वहीं, दूसरी बार रोजगार मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया जिसमें लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे. रोजगार मेला का तीसरा वर्जन 20 जनवरी 2023 को और चौथा वर्जन 13 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें