22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सरकारी नौकरी: धनबाद के आवासीय विद्यालयों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानें कितने पद हैं रिक्त

धनबाद जिले में 6 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं. जानकारी के अनुसार सभी में छह-छह शिक्षिकाओं की नियुक्ति की तैयारी हो रही है. ये पद कब तक भर लिये जायेंगी इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है.

धनबाद जिले में शिक्षकों की कमी दूर होगी. इसके लिए 53 पदों पर नियुक्ति होगी. ये सभी नियुक्ति जिले में संचालित आवासीय विद्यालयों में होगी. इन सभी पदों पर बहाली के लिए स्वीकृति मिल गयी है. शिक्षा विभाग के ओर से फाइल मुख्यालय में फाइल भेज दी गयी है. यह प्रक्रिया रांची से होने की संभावना है. इसके अलावा एक रसोइया व आदेशपाल की भी नियुक्ति होनी है. इसके लिए 5 पदों पर स्वीकृति बनी है.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छह-छह शिक्षिकाएं :

धनबाद जिले में 6 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं. जानकारी के अनुसार सभी में छह-छह शिक्षिकाओं की नियुक्ति की तैयारी हो रही है. ये सभी विद्यालय बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची व टुंडी में संचालित हैं. हालांकि ये पद कब तक भर लिये जायेंगी इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आयी है.

जेबीएवी के तीन विद्यालय :

उसी तरह धनबाद के तीन प्रखंडों में ये 11 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. ये सभी पद झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बाघमारा, धनबाद व पूर्वी टुंडी के लिए स्वीकृत किये गये हैं. इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 4 शिक्षिका व 9 से 12वीं कक्षा तक के लिए सात शिक्षिकाओं की नियुक्ति होनी है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय को छह शिक्षक मिलेंगे :

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय को छह शिक्षक मिलेंगे. इसमें छठीं से आठवीं कक्षा तक के चार, नौवीं व 10वीं कक्षा के दो शिक्षक शामिल हैं. वहीं एक मुख्य रसोइया, तीन रसोइया व एक आदेशपालक का पद स्वीकृत हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें