टाटा आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस पहली टीम बन गयी है. सोमवार को अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर गुजरात ने प्ले ऑफ में जगह बना ली है. इस मुकाबले में गुजरात के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने इस मुकाबले में 58 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 101 रन बनाए. हालांकि इस मैच में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जब गुजरात के कोच आशीष नेहरा गिल के शतक पर जश्न मनाते नजर नहीं आए. नेहरा के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुजरात टाइटंस के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोका. हैदराबाद के खिलाफ उनकी इस पारी पर पूरी टीम ने जश्न मनाया. हालांकि टीम के कोच आशीष नेहरा इस दौरान जश्न मनाते नजर नहीं आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shubhman Gill hits his maiden IPL hundred❤️ 🙌🏾💪🏾 The future of Indian Cricket🇮🇳 pic.twitter.com/NVVFj3Kl1X
— Walter White (@Aatmanirbharboi) May 15, 2023
नेहरा का एक और वीडियो आगे भी सामने आया जब टीम ने अपने 8 विकेट 41 रन में गंवा दिए. उस वक्त आशीष नेहरा और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच विवाद देखने को मिला. नेहरा इस मैच के दौरान डग आउट में गुस्से में नजर आए. वहीं गुजरात की पारी के बाद नेहरा और हार्दिक भिड़ गए और बाउंड्री लाइन पर दोनों में तीखी बहस हुई.
Ashish Nehra is highly angry that he is not listening to Hardik Pandya. This is Ashish Nehra for you.#GTvsSRH #SRHvsGT pic.twitter.com/X2zEZqzQrc
— Movie Review Hub 🍿 (@MovieReviewHubs) May 15, 2023
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात ने सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. गुजरात आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली पहली टीम बन गयी है. गुजरात टाइटंस के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गये हैं और टीम का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय हो गया है. इस हार के साथ सनराइजर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गयी है.