17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: समस्तीपुर में कार ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, ASI की स्थिति गंभीर

बिहार के सममस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक कार ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी है. इस दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.

बिहार के सममस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक कार ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी है. इस दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. घायलों में एक एएसआई सहित पांच होमगार्ड के जवान शामिल हैं. आनन-फानन में लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसमें घायल एएसआई की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. दुर्घटना के बाद कार सवार अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बैंगन चौक के पास घटी है.

छापेमारी से लौटने के दौरान हुई दुर्घटना

पुलिस के अनुसार दुर्घटना की शिकार हुई टीम छापेमारी से लौट रही थी. आशंका है कि दूसरे वाहन चालक को नींद आ गयी थी. इसलिए टक्कर हुई. बताया जा रहा है कि दूसरे गाड़ी में सवार लोगों को भी चोट गयी है. घायल पुलिसवालों को प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि तड़के एलटीएफ की टीम जटमलपुर की ओर गई थी. सुबह लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ है. दूसरे गाड़ी के लोग भी घायल हुए हैं. मगर, वो सामने नहीं आए हैं.

Also Read: जमीन के बदले नौकरी घोटाला: RJD नेताओं के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, दिल्ली-यूपी-हरियाणा में CBI रेड
सुबह पांच बजे हुई दुर्घटना

टीम में शामिल घायल सिपाही जीवछ चौधरी ने बताया कि सुबह पांच बजे एएलटीएफ की जटमलपुर से वापस कल्याणपुर थाना लौट रही थी. इसी दौरान भट्टी चौक के पास समस्तीपुर की ओर से जा रही बारात की एक कार ने सीधे टक्कर मार दिया. चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग इक्ठा हुए. कार सवार लोगों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. समझा जा रहा है कि लोग पुलिस वाहन में टक्कर के कारण डर से वहां से निकल गए.

Also Read: बिहार: बांका में मिला सोने का भंडार! तलाश में जुटे भूवैज्ञानिक, जमीन में ड्रील कर ले रहे सैंपल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें