14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में तेज रफ्तार बाइक और स्कूल वैन में हुई टक्कर, एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल

नालंदा के बिंद में मंगलवार को तेज़ रफ़्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर स्कूल वैन में टक्कर मार दी. इससे स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस हादसे में बाइक सवार युवक और महिला तो घायल हो ही गये, आधा दर्जन से ज़्यादा स्कूली बच्चे गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गये हैं.

नालंदा. नालंदा के बिंद में मंगलवार को तेज़ रफ़्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर स्कूल वैन में टक्कर मार दी. इससे स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस हादसे में बाइक सवार युवक और महिला तो घायल हो ही गये, आधा दर्जन से ज़्यादा स्कूली बच्चे गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गये हैं. स्कूल वैन को पलटा देख ग्रामीण दौड़े आए और आनन-फानन में इलाज के लिए सभी बच्चों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी बच्चे बिंद के नॉलेज सिटी मोहल्ला स्थित नचिकेता कॉन्सेप्ट स्कूल के बताये जा रहे हैं.

बाइक सवार महिला व युवक की स्थिति नाजुक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद वैन पर सवार होकर बच्चे घर जा रहे थे, तभी तेजगति से आयी एक बाइक को बचाने के क्रम में बेकाबू होकर हाईवे किनारे गड्ढे में पलट गयी. जिससे स्कूल वैन पर सवार 15 बच्चे और बाइक सवार युवक व महिला घायल हो गये. बाइक सवार महिला व युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इधर, घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. शुक्र है कि सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया गया है.

बाइक सवार की पहचान नहीं

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिषेक पलासिया बच्चे का हालचाल जाने के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. इधर, स्कूल के कर्मी सुनीता कुमारी ने बताया कि बिंद फोरलेन के पास तेज रफ्तार में बाइक आ रही थी और अनियंत्रित होकर स्कूल वैन से टकरा गयी. इससे वह भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. बच्चों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है परिजन भी अस्पताल पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें