13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल के उपयोग पर रोक, सोशल मीडिया पर भी लिखते वक्त पुलिसकर्मी रखें इन बातों का ध्यान

बिहार पुलिस में कार्यरत कोई भी पुलिसकर्मी अब फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अगर फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल हुआ पाया गया, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पटना. बिहार पुलिस में कार्यरत कोई भी पुलिसकर्मी अब फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अगर फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल हुआ पाया गया, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर लिखने को लेकर भी पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जारी गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी नियमों का उल्लंघ करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नियमों का उल्लंघ करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने की शिकायत लगातार पुलिस मुख्यालय को मिल रही है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के एकाउंट से सोशल मीडिया पर कर्तव्य, वर्दी या हथियार से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने का मामला भी सामने आ रहा है. इस वजह से पुलिस मुख्यालय को बार-बार एक्शन में आना पड़ा है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि नियमों का उल्लंघ करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यालय का मानना है कि ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है.

पुलिस का काम विशिष्ट प्रकार का है

पुलिस मुख्यालय का कहना है कि पुलिस का काम विशिष्ट प्रकार का है. कर्तव्य के दौरान हमेशा सजग रहना पड़ता है. सभी अधिकारी और जवान से उच्च अनुशासन की अपेक्षा होती है. ड्यटी में रहते हुए भी बेवजह मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग से ध्यान भटकता है. कार्य पर भी असर पड़ता है. वहीं मुख्यालय ने अफसरों और जवानों को केवल मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर ही सचेत नहीं किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर कर्तव्य से जुड़ी जानकारी, हथियार, वर्दी या किसी तरह की अन्य जानकारी पब्लिक करने को भी अनुशासनहीनता करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें