20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में साइकिल सवार तीन बच्चियों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, हादसे में एक छात्रा की मौत

बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोई ऐसा दिन नहीं बीतता है जब किसी न किसी जिले से सड़क हादसे की सूचना नहीं आती है. सड़क हादसों में रोजाना औसतन आधा दर्जन लोग की मौत हो रही है.

अरवल. बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोई ऐसा दिन नहीं बीतता है जब किसी न किसी जिले से सड़क हादसे की सूचना नहीं आती है. सड़क हादसों में रोजाना औसतन आधा दर्जन लोग की मौत हो रही है. ताजा मामला अरवल जिले का है. यहां मेहंदिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 वालिदाद कब्रिस्तान के पास मंगलवार की देर शाम साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही तीन छात्रा को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. इस घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.

छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया

मृतका की पहचान में मेहंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी सीधेश्वर दास के 15 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है. हादसे के बाद अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा कर सड़क पर हीं पलट गई. कार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मेहंदिया थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मेहंदिया थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों घायल छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा मुन्नी कुमारी रोजाना की तरह आज भी ट्यूशन पढ़ने के लिए वालिदाद गई थी. जैसे ही वह वलिदाद कब्रिस्तान के पास पहुंची, विपरीत दिशा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. फिलहाल मेहंदिया थाने की पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की. कार को जब्त कर लिया गया है. चालक की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें