12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kerala Story Box Office: 150 करोड़ के क्लब में पहुंची ‘द केरल स्टोरी’, इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड्स

The Kerala Story Box Office Collection: सुदीप्तो सेन की ओर से निर्देशित 'द केरल स्टोरी' विवादों के बीच 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. फिल्म ने मंगलवार को 9.65 करोड़ कमाए, जिससे कुल कलेक्शन 156.69 करोड़ हो गया, ये मूवी इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.

द केरल स्टोरी ने रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार और सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान को पछाड़कर 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने 12वें दिन, अदा शर्मा-स्टारर ने 9.65 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने अब तक 156.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो तू झूठी मैं मक्कार और किसी का भाई किसी की जान से भी ज्यादा है.

द केरल स्टोरी का बॉक्स कलेक्शन

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, साथ ही इसके बॉक्स ऑफिस नंबर भी. तरण ने ट्वीट किया, “द केरल स्टोरी अब 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है… टीजेएमएम (तू झूठा मैं मक्कार) और केबीकेजे ​​(किसी का भाई किसी की जान) को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है… [सप्ताह 2] शुक्रवार 12.35 करोड़ , शनिवार 19.50 करोड़, रविवार 23.75 करोड़, सोमवार 10.30 करोड़, मंगलवार 9.65 करोड़. टोटल: 156.69 करोड़.”


द केरल स्टोरी के बारे में

द केरल स्टोरी लगातार विवादों में घिरी हुई है. फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी हैं. यह 5 मई को भारत में रिलीज हुई. वहीं 37 अन्य देशों में 12 मई को रिलीज हुई. बायकॉट कॉल के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने लिखा और निर्देशित किया है. बता दें कि कहानी केरल की तीन महिलाओं के बारे में है, जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और इस्लाम में परिवर्तित हो जाती हैं. फिर उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए ले जाया जाता है. अब फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है.

Also Read: Pankaj Tripathi: कहां व्यस्त हैं मिर्जापुर के कालीन भय्या, 2023 में बड़े पर्दे पर इन फिल्मों संग मचाएंगे धमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें