20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी चखेंगे बिहार के इस खास फल स्वाद, जाने क्या है इसकी विशेषता

Muzaffarpur Sahi litchi: दिल्ली लीची भेजने को लेकर प्लानिंग शुरू हो गयी है. इसकी सारी व्यवस्था को देखने के लिये सहायक निदेशक उद्यान को जिम्मेवारी दी गयी है. लीची के चयन के साथ पैकिंग के लिए निजी एजेंसी को जवाबदेही दी गयी है.

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को मुजफ्फरपुर की शाही लीची (Muzaffarpur Sahi litchi) भेजी जायेगी. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को डीडीसी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में क्रय समिति के साथ बैठक की गयी है. डीडीसी ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में दिल्ली लीची भेजी जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली लीची भेजने को लेकर प्लानिंग शुरू हो गयी है. इसकी सारी व्यवस्था को देखने के लिये सहायक निदेशक उद्यान को जिम्मेवारी दी गयी है. लीची के चयन के साथ पैकिंग के लिए निजी एजेंसी को जवाबदेही दी गयी है.

एनआरसी में ओडीओपी को लेकर 20 मई को कार्यक्रम

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में 20 मई को एक जिला एक उत्पाद ( ओडीओपी ) पहल के तहत परियोजना का उद्घाटन वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. भूषण कुमार सिन्हा करेंगे. इसको लेकर बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तैयारी की जा रही है. खास कर लीची के निर्यात और आयात के मुद्दे पर कार्यक्रम में बात होगी. जिसमें डीडीसी, के साथ लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया गया है

आज से वीपी से मुंबई भेजी जायेगी शाही लीची

लीची व्यापारियों की मांग पर गुरुवार से वीपी से मुंबई लीची भेजी जायेगी. कॉमर्शियल विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि लीची व्यापारियों की मांग पर पवन एक्स्प्रेस में मुजफ्फरपुर से एक वीपी जोड़ा जायेगा. बताया जाता है कि आरएमएस के समीप वीपी को लगाया जाएगा. जिसमें दोपहर तक लीची की लोड़िंग हो सकेगी. एक वीपी में 24 टन तक लीची की लोडिंग की सकेगी. पवन एक्सप्रेस में वीपी शाही लीची लेकर मुंबई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें