IND vs AUS Hockey : भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार (18 मई) से शुरू होने वाले पांच मैचों के दौरे में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. सभी मैच एडिलेड के मेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह दौरा इस साल सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की तैयारी का हिस्सा है. भारतीय टीम एशियाई खेलों की अपनी तैयारियों की शुरुआत करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला हॉकी मैच का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की सारी जानकारी.
बता दें कि भारतीय टीम पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ 18, 20 और 21 मई को खेलेंगे. टीम इसके बाद 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का सामना करेगी. अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई में आठवीं रैंकिंग की टीम इस दौर पर खुद को आंकने का कोशिश करेगी. टीम को इस दौरे से पता चलेगा कि इस साल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. एशियाई खेलों से टीम के पास पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका होगा.
18 मई, गुरुवार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 2:15 बजे
20 मई, शनिवार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 2:15 बजे
21 मई, रविवार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 1:45 बजे
25 मई, गुरुवार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया A – दोपहर 2:15 बजे
27 मई, शनिवार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया A – दोपहर 2:15 बजे
भारतीय महिला हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग watch.hockey पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला हॉकी मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर होगा.
गोलकीपर: सविता पूनिया, बिचू देवी खारीबाम
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, गुरजीत कौर
मिडफील्डर: निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर
फॉरवर्ड: लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, शर्मिला देवी