17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों में लगाये जाएंगे अतिरिक्त कोच

धनबाद, गोमो, बोकारो समेत आसनसोल व जसीडीह रूट से चलने वाली ट्रेनों के साथ हावड़ा और सियालदह से चलने वाली कुल 29 ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच जुड़ेंगे.

गर्मी की छुट्टी व लगन के सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. कई ट्रेनों में नो रूम हो गया है. अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. कई ट्रेनों तो रेलवे वे बुकिंग लेना बंद कर दिया है. इस वजह से कई यात्री यात्री अपने टिकट को कंफर्म कराने के लिए परेशान हैं. अगर आप भी इस परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल रेलवे ने धनबाद, गोमो, बोकारो होकर चलने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है.

भीड़ को देखते हुए 29 ट्रेनों में होगी अतिरिक्त व्यवस्था :

भीड़ को देखते हुए हावड़ा और सियालदह के साथ रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. धनबाद, गोमो, बोकारो समेत आसनसोल व जसीडीह रूट से चलने वाली ट्रेनों के साथ हावड़ा और सियालदह से चलने वाली कुल 29 ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच जुड़ेंगे.

इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच :

12301 हावड़ा -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 मई को एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच, 12313 सियालदह -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 मई को एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच, 20839 रांची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 17 व 20 मई को एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच, 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस में 17, 18, 21 व 22 को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच, 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस में 19 व 20 को एक अतिरिक्त स्लीपर व एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच, 12825 रांची – आनंदविहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 18 व 22 को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच.

मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 21 से बानो स्टेशन पर भी रुकेगी

13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का ठहराव 21 मई से सिमडेगा के बानो में होगा. वापसी में 13426 सूरत -मालदा टाउन एक्सप्रेस का ठहराव 23 मई से शुरू होगा. मालदा टाउन से जानेवाली ट्रेन देर रात 1:54 से 1:55 तक और सूरत से चलने वाली ट्रेन दोपहर 3:36 से 3:37 तक बानो स्टेशन पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें