19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC: जेनिफर के बाद अब ‘बावरी’ ने असित कुमार मोदी पर लगाये गंभीर आरोप, बोली- दुर्व्यवहार करना उनकी आदत…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा स्टार मोनिका भदौरिया, जो शो में बावरी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने कॉमेडी शो के निर्माता असित कुमार मोदी पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. मोनिका ने दावा किया कि शो के सेट पर उनके साथ बहुत गंदा व्यवहार किया गया.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस सभी स्टार कास्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. हालांकि इन-दिनों ये शो कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गया है, क्योंकि रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने असित कुमार मोदी पर कई संगीन आरोप लगाये हैं. अब, शो में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने भी असित पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. मोनिका ने दावा किया कि शो के सेट पर उनके साथ बहुत गंदा व्यवहार किया गया. बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2019 में शो को अलविदा कह दिया था.

मोनिका भदौरिया ने असित कुमार मोदी पर लगाये कई आरोप

मोनिका भदौरिया ने एक हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि मेकर्स ने उनकी पेमेंट रोक दी थी. इसके लिए वह करीब एक साल तक लड़ीं. लोकप्रिय सिटकॉम में बावरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया का दावा है कि बकाया राशि लगभग 4 से 5 लाख रुपये थी. वह दावा करती हैं कि निर्माताओं ने हर कलाकार का भुगतान रोक दिया है, चाहे वह राज अनादकट और गुरुचरण सिंह सोढ़ी हों या फिर शैलेश लोढ़ा. मोनिका का कहना है कि असित कुमार मोदी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. फिर भी वह ऐसा करते हैं.

मोनिका भदौरिया बोले- सेट पर चलती है गुंडागर्दी

मोनिका ने बताया कि जब उनकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा था, तब अभिनेत्री रात भर अस्पताल में रहती थी. निर्माता उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. वे उन्हें सुबह फोन करके शूट पर रिपोर्ट करने के लिए कहते थे. वे उसे शूटिंग पर आने के लिए मजबूर करते थे और जब वह सेट पर पहुंचती थी, तो घंटों उनके पास करने के लिए कुछ नहीं होता था. जब उनकी मां का निधन हुआ, तब एक्ट्रेस की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. निर्माताओं ने शोक व्यक्त करने के लिए फोन तक नहीं किया, लेकिन 7 दिनों के बाद उन्हें शूटिंग में फिर से शामिल होने के लिए कहा. जब उन्होंने साझा किया कि वह मानसिक रूप से सही नहीं है, तो टीम ने उन्हें कहा कि चूंकि वे पैसे दे रहे हैं, उन्हें सेट पर रिपोर्ट करना चाहिए, भले ही वह अस्पताल में भर्ती उनकी मां हो या कोई और. मोनिका ने पोर्टल को बताया, “इतनी गुंडागर्दी है सेट पर. असित कुमार कहते हैं कि मैं भगवान हूं.

Also Read: Roshan Singh Sodhi: कौन हैं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जिन्होंने असित कुमार मोदी पर लगाया घिनौना आरोप
नट्टू काका को भी शो में दी गाली

अभिनेत्री ने शो छोड़ने का फैसला किया जब उन्हें एहसास हुआ कि वह अब लोगों को नहीं संभाल सकती. “मैंने बोला मुझे काम ही नहीं करना ऐसी जगह जहां पर आपको काम करके ऐसा लगे कि इससे बेहतर सुसाइड कर लो, जो कोई आ रहा है बदतमीजी से बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि सोहेल रमानी सेट पर सबसे बड़े बदतमीज आदमी है. मोनिका ने कहा कि कलाकार असित के खिलाफ नहीं बोलेंगे. जेनिफर के दावों को संबोधित करते हुए, मोनिका ने कहा, “जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल जी ने भी बात नहीं की जब दूसरे शो छोड़कर चले गए. जब उनके साथ जीजे ठीक नहीं हुई तो वो बोली. सबको अपना जॉब बचाना है. मोनिका का कहना है कि असिम कुमार सभी के साथ कुत्तों जैसा व्यवहार करते हैं. वह ईपी सोहेल को सबसे खराब बताते हुए कहती हैं कि उन्होंने घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका को भी गाली दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें