22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में विधायक की गाड़ी ने बच्चे को कुचला, गुस्साए लोगों ने सड़क पर किया हंगामा

सीपीआई विधायक और बिहार विधानसभा में सचेतक राम रतन सिंह की तेज रफ्तार गाड़ी ने बेगूसराय में एक बच्चे को कुचल डाला. शुक्र रहा कि बच्चे की जान बच गयी. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेगूसराय. सीपीआई विधायक और बिहार विधानसभा में सचेतक राम रतन सिंह की तेज रफ्तार गाड़ी ने बेगूसराय में एक बच्चे को कुचल डाला. शुक्र रहा कि बच्चे की जान बच गयी. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक की गाड़ी से बच्चे को लगी ठोकर के बाद लोग आक्रोशित हो गये. और विधायक की गाड़ी को रोक कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान गाड़ी में मौजूद विधायक को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. घटना बरौनी जंक्शन के पास स्थित रेलवे गुमटी के पास की है.

लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीपीआई विधायक और बिहार विधानसभा में सचेतक राम रतन सिंह शुक्रवार को अपने काफिले के साथ फुलवरिया के रजवाड़ा गांव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान विधायक की तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. तेयाय थाना क्षेत्र के नवादा गांव का रहने वाला घायल बच्चा मनीष कुमार अपने परिजनों के साथ दूसरे प्रदेश से वापस लौटा था.

विधायक ने लिया बच्चे के समुचित इलाज का जिम्मा 

बताया जाता है कि परिवार के लोग बरौनी जंक्शन पर उतरने के बाद गुमटी के पास किसी का इंतजार कर रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी को घेर लिया और जमकर हंगामा मचाया. बाद में जब विधायक ने बच्चे का समुचित इलाज कराने का भरोसा दिलाया, तब जाकर लोग शांत हुए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक की गाड़ी की रफ्तार काफी अधिक थी और इसी वजह से बच्चे को धक्का लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें