15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव शनिवार को पहुंचेंगे गोरखपुर और बलिया, पंडित हरिशंकर तिवारी को देंगे श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर और बलिया जाएंगे. अखिलेश यादव गोरखपुर में पंडित हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देंगे. अखिलेश यादव के गोरखपुर आने की सूचना के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

गोरखपुर. 20 मई दिन शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गोरखपुर और बलिया के दौरे पर रहेंगे. अखिलेश यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के गांव बड़हलगंज स्थित टाडा जाएंगे. अखिलेश यादव शनिवार की सुबह लगभग 11:30 बजे उनके गांव पहुंचेंगे. यहां पर अखिलेश यादव शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि देंगे. अखिलेश यादव के गोरखपुर आने की सूचना के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन 16 मई की शाम को 7:30 बजे अपने धर्मशाला स्थित आवास पर हुई थी. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त किया था.

शनिवार को गोरखपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव

पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन 88 वर्ष की उम्र में हुआ था. उनका निधन की खबर सुनते ही धर्मशाला स्थित उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए थे. पंडित हरिशंकर तिवारी के बड़े पुत्र पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी और छोटे पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी है. हरिशंकर तिवारी की अंतिम यात्रा 17 मई को धर्मशाला स्थित उनके आवास से निकाली गई . उनके अंतिम यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन किसी कारणवश वो उस दिन नहीं पहुंच सके थे. लेकिन अब शनिवार को अखिलेश यादव गोरखपुर पहुंचेंगे.

गोरखपुर से बलिया के लिए होंगे रवाना

समाजवादी पार्टी गोरखपुर के मीडिया प्रभारी राजू तिवारी ने बताया कि अखिलेश यादव शनिवार चार्टर्ड प्लेन से 10:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा पंडित हरिशंकर तिवारी के गांव टाडा जाएंगे. जहां पर वो पूर्व सांसद संतकबीरनगर भीष्म शंकर तिवारी और उनके छोटे बेटी पूर्व विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. जिसके बाद वह गोरखपुर से बलिया के लिए रवाना होंगे. उनके गोरखपुर आगमन को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

Undefined
अखिलेश यादव शनिवार को पहुंचेंगे गोरखपुर और बलिया, पंडित हरिशंकर तिवारी को देंगे श्रद्धांजलि 2
Also Read: सऊदी एयरलाइन लखनऊ एयरपोर्ट से मदीना के लिए संचालित करेगी 45 उड़ानें, हज यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम ढाई बजे बलिया पहुंचेंगे अखिलेश यादव

गोरखपुर के बाद करीब 2 बजकर 30 मिनट पर अखिलेश यादव बलिया पहुंचेंगे. अखिलेश यादव रसड़ा क्षेत्र के खड़सरा अजीजपुर गांव जाएंगे. यहां पर सपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के पिता को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद पकड़ी थाना के दड़सरा गावं पहुंचेंगे. जहां पर स्व. हेमन्त यादव को श्रद्धांजलि देंगे और परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें