12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों से बोले सीएम हेमंत सोरेन, ऐसा पुरस्कार देंगे कि आप कभी सोच भी नहीं सकते

झारखंड में 3469 हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति बाद सीएम हेमंत सोरेन बड़ा ऐलान किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों की ग्रेडिंग होगी और अव्वल स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा. सीएम ने शिक्षकों से कहा कि ऐसा पुरस्कार देंगे कि आप कभी सोच भी नहीं सकते.

झारखंड में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के शुभारंभ के बाद हजारों शिक्षकों की बहाली हुई. शुक्रवार को सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्रा सौंपा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम ऐलान किए. जिसमें से एक है कि राज्य के सभी स्कूलों की ग्रेडिंग होगी. फिर अव्वल स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा.

राज्य में होंगे 5000 से अधिक उत्कृष्ट विद्यालय

नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने झारखंड में 80 उत्कृष्ट विद्यालय बनाएं. आगे चलकर राज्य में 5000 से अधिक उत्कृष्ट विद्यालय होंगे. लेकिन इन उत्कृष्ट विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाए रखना शिक्षकों की जिम्मेदारी है.

‘शिक्षकों को देंगे ऐसा पुरस्कार कि कभी सोच भी नहीं सकते’

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले वाले समय में राज्य के सभी स्कूलों की ग्रेडिंग होगी. जिसके बाद टॉप थ्री में आने वाले स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा. हालांकि, क्या पुरस्कार दिया जाएगा अभी इसका जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन इतना इशारा जरूर किया किया गया कि यह पुरस्कार काफी बड़ा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सफल स्कूलों के शिक्षकों को एक विशेष रूप में पैकेज दिया जाएगा, जिसका अभी जिक्र नहीं होगा. यह ऐसा पुरस्कार होगा, जो आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं.’

सीएम ने किया गुरुजी क्रेडिट कार्ड का जिक्र

इन सबके साथ सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य में गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 15 लाख रुपये तक न्यूनतम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित न हो, इसके लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने वालों को 5 साल तक सरकार के पैसे वापस नहीं करने हैं, छठे साल भी नहीं करना है, बल्कि सातवें साल में वे सरकार के पैसे वापस करें. जब पूरी पढ़ाई के बाद वे अपने पैरों पर खड़े हो जाएं.

Also Read: बच्चों की कोचिंग का खर्च उठाएगी झारखंड सरकार, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें