18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भांजी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे मामा की मौत

शुक्रवार की शाम शहर के फारम पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

औरंगाबाद. शुक्रवार की शाम शहर के फारम पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी रामकुमार मिश्रा के 45 वर्षीय पुत्र मनोज मिश्रा के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के शिवसागर गांव निवासी मोहनदत्त मिश्रा के 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है.

भांजी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे घर

मिली जानकारी के अनुसार मनोज मिश्रा की भांजी की भतीजी की कल शादी थी, जबकि भांजी की शादी एक जून को होनेवाली है. वो भांजी की शादी का लेकर गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मैंगरा गांव एक रिश्तेदार के घर गये थे. शादी का कार्ड देकर दोनों औरंगाबाद लौट रहे थे. इसी दौरान फारम के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इस हादसे में मनोज मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने मनोज मिश्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गौतम का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने शव परिवार को सौंपा

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मनोज मिश्रा की भतीजी की बारात 20 मई (शनिवार) को आनी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच वो भांजी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे. तभी हादसे में उनकी मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही गांव से लेकर बहन के ससुराल तक मातम पसरा हुआ है. चारो तरफ सन्नाटा छाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें