15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Transfer-Posting News: ममता कुमारी बनी लालपुर थाना प्रभारी, रांची शहर के 11 इंस्पेक्टर्स का हुआ तबादला

रांची एसएसपी किशोर कौशल ने राजधानी के 11 थाना प्रभारियों का तबादला किया. इसके तहत ममता कुमारी को लालपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, वेंकटेश कुमार को पुलिस केंद्र, रांची से चुटिया का नया थाना प्रभारी बनाया.

Transfer-Posting News: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत ममता कुमारी को लालपुर थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, आलोक कुमार को लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया गया है. सभी पुलिस अधिकारियों को जल्द योगदान करने का आदेश दिया है.

जानें कौन कहां गये

पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) : कहां थे : कहां गये

ममता कुमारी : थाना प्रभारी, चुटिया (प्रतिनियुक्ति) : थाना प्रभारी, लालपुर

आलोक कुमार : पुलिस केंद्र, रांची : ट्रैफिक थाना प्रभारी, लालपुर

वेंकटेश कुमार : पुलिस केंद्र, रांची : थाना प्रभारी, चुटिया

विनोद कुमार : थाना प्रभारी, अरगोड़ा : थाना प्रभारी, सुखदेवनगर

अरविंद कुमार सिंह : पुलिस केंद्र, रांची : थाना प्रभारी, जगरनाथपुर

संजय कुमार : थाना प्रभारी, लोअर बाजार : थाना प्रभारी, अरगोड़ा

दयानंद कुमार : पुलिस केंद्र, रांची : थाना प्रभारी, लोअर बाजार

इम्तियाज अहसन : थाना प्रभारी, जगरनाथपुर (प्रतिनियुक्ति) : ट्रैफिक थाना प्रभाारी, कोतवाली

जॉन मुर्मू : ट्रैफिक थाना प्रभारी, कोतवाली : ट्रैफिक थाना प्रभारी, जगरनाथपुर

मधुसूदन मोदक : थाना प्रभारी, डेली मार्केट (प्रतिनियुक्ति) : थाना प्रभारी, डेली मार्केट

लक्ष्मीकांत : थाना प्रभाारी, डोरंडा (प्रतिनियुक्ति) : थाना प्रभारी, डाेरंडा

एसएसपी ने 11 थाना प्रभारियों को दिये निर्देश

इन थाना प्रभारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग करते हुए रांची एसएसपी ने सभी को जल्द अपने-अपने थाना में योगदान करने का आदेश दिया है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसएसपी ने कहा कि सभी जल्द योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें.

Also Read: झारखंड : रांची एसएसपी ने 7 इंस्पेक्टर्स को किया रिलीव, जानें कौन कहां गये

पहले सात इंस्पेक्टर्स को किया था रिलीव

बता दें कि इससे पहले रांची एसएसपी ने सात इंस्पेक्टर का तबादला किया था, लेकिन निर्धारित स्थान पर योगदान नहीं देने पर उन्हें रिलीव किया था. इनमें राजीव रंजन लाल, अहमद अली, रमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, सपन कुमार महथा, राजीव कुमार और नवल किशोर प्रसाद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें