21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCL में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे बाबुओं का होगा तबादला, तैयार हो रही सूची

BCCL में लंबे समय से जमे अधिकारी व क्लर्क का जल्द तबादला होगा. इसके लिए कंपनी मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया व कोलियरी स्तर पर तबादले की सूची तैयार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक सतर्कता विभाग ने कंपनी के विभिन्न संवेदशील पदों पर लंबे समय से जमे अधिकारी व क्लर्कों के मामले को गंभीरता से लिया है.

धनबाद. बीसीसीएल में लंबे समय से जमे अधिकारी व बाबुओं (क्लर्क) का जल्द तबादला होगा. इसके लिए कंपनी मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया व कोलियरी स्तर पर तबादले की सूची तैयार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक सतर्कता विभाग ने कंपनी के विभिन्न संवेदशील पदों पर लंबे समय से जमे अधिकारी व क्लर्कों के मामले को गंभीरता से लिया है. इसकी खबर से एरिया व कोलियरी स्तर पर वर्षों से जमे अधिकारी क्लर्कों में हड़कंप है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीएल के बरोरा, ब्लॉक-टू, सिजुआ, कतरास, बस्ताकोला, लोदना व इजे एरिया आदि क्षेत्रों में लंबे समय से जमे बाबुओं की सूची लगभग तैयार कर ली गयी है.

सतर्कता विभाग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं

बता दें कि कंपनी में पीएफ-पेंशन, लोडिंग, कांटा, सेल्स, स्टोर कीपर, सर्वेयर, पर्चेय, पे सेक्सन, बिल, कार्मिक, फाइनेंस समेत कई अन्य विभागों के क्लर्कों का पद संवेदनशील माना जाता है. इसके बावजूद सतर्कता विभाग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं होता. विभिन्न एरिया व कोलियरी क्षेत्रों में एक ही बाबू वर्षों से एक ही स्थान पर जमे रहते है, जबकि नियम के मुताबिक संवेदनशील पदों पर कार्यरत क्लर्क का तबादला हर तीन साल में अनिवार्य रूप से होना चाहिए. हालांकि दिखावा के लिए कुछ कोलियरियों में बाबुओं का तबादला जरूर किया जाता है. परंतु वे पैरवी व पैसे के बल पर छह माह या साल भर में ही पुनः पुरानी जगह पदस्थापित हो जाते हैं.

Also Read: धनबाद : अरबों का सालाना ट्रांजेक्शन वाला विभाग आदेशपाल के भरोसे, ऑफिस में उग आये हैं पेड़

बीसीसीएल में योगदान देने वाले 37 अधिकारियों की पदस्थापना

कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों से ओवरमैन से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति पर बीसीसीएल में योगदान देने वाले माइनिंग संभाग के 37 अधिकारियों की पदस्थापना शुक्रवार को हुई. बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग के उप प्रबंधक (कार्मिक) मनीष चंद्र साहू ने अधिसूचना जारी कर दी है. विनोद कुमार की पदस्थापना इजे एरिया, सुनील कुमार कुसुंडा, पुरुषोत्तम कुमार सिंह बस्ताकोला, कृष्णाबल्लव शर्मा सिजुआ, कृष्ण कांत महतो लोदना, मनीष कुमार डब्ल्यूजे एरिया, राकेश कुमार कतरास, रिऋी कुमार बरोरा, आशुतोष कुमार सिजुआ, राजेश कुमार प्रजापत्ति कुसुंडा, कृष्णदेव पंडित बरोरा, राकेश कुमार गोविंदपुर, सत्यनारायण सिजुआ, रंधीर प्रसाद वर्णवाल बरोरा, विपिन कुमार कुसुंडा, अनुज कुमार गोविंदपुर, संतोष कुमार सिजुआ, तारा पंडा गोस्वामी ब्लॉक-टू एरिया, भपेंद्र कुमार कुसुंडा, शिव राम तिवारी कतरास, राजेश कुमार लोदना, राजीव मुखोपाध्याय बस्ताकोला, संतोष कुमार साहू बरोरा, आशीष कुमार बरोरा, नागेंद्र कुमार भूटिया इजे एरिया, प्रशांत कुमार मल्लिक कुसुंडा, भरत भूषण बेहरा गोविंदपुर, दिनबंधु बिहारी पीबी एरिया, पिंटू कुमार विश्वकर्मा बरोरा, आशीष गुप्ता कुसुंडा, राम मनोर्थ यादव लोदना, धीरज कुमार सिंह ब्लॉक-टू, रघुनंदन प्रसाद यादव बरोरा व चंद्र शेखर तिवारी की डब्ल्यूजे एरिया में की गयी है. सभी अधिकारियों को अपने संबंधित एरिया के जीएम को रिपोर्ट करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें