आईपीएल के 68वें मुकाबले में (20 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. एक ओर केकेआर को पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत मिली थी. वहीं दूसरी ओर लखनऊ को पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत मिली थी. प्लेऑफ के दृष्टि से दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे है.
आईपीएल इतिहसा में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अबतक कुल 2 बार मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों मैचों लखनऊ ने केकेआर को मात दी है. ऐसे में लखनऊ का पलड़ा केकेआर पर भारी नजर आ रहा है. हालांकि केकेआर इस समय कमाल के फॉर्म में चल रही है. ऐस में इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होगी.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबाजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस स्टेडियम में ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना अच्छा फैसला माना जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 68वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, युधवीर सिंह