12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th Pay Commission : डाकघर के ये कर्मचारी पाएंगे इतना कुकिंग भत्ता, सरकार से मिली मंजूरी

7th Pay Commission : कुकिंग भत्ता आदेश जारी होने की तिथि से मान्य होगा. यह पत्र जानें किन लोगों के नाम से जारी हुआ और इसका लाभ किन लोगों को मिलेगा.

7th Pay Commission : डाकघर के कर्मचारी कुकिंग भत्ता पाने के पात्र बन गये हैं. इसे सरकार की ओर से मंजूरी दी गयी है. इस बाबत एक पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार के कार्यालयों में काम करने वाले गैर-सांविधिक विभागीय कैंटीन कर्मचारियों को कुकिंग भत्ता दिया जाएगा. यह पत्र आरएन भारती Director (Estt.) के द्वारा जारी किया गया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि भत्तों और सिफारिशों की सूची पर कैंटीन स्टाफ से संबंधित सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकार ने फैसला लिया है. व्यय विभाग और वित्त मंत्रालय के परामर्श पर विचार किया गया और यह निर्णय लिया गया है कि ‘कुकिंग भत्ता’ का लाभ 1000/- रुपये प्रति माह की दर से बढ़ाया जाए.

आगे कहा गया है कि सभी डाक परिमंडलों को निर्देश दिया जाता है कि वे आदेश का कड़ाई से पालन करें. साथ ही इस कार्यालय ज्ञापन को अपने नियंत्रणाधीन संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों सहित सभी कार्यालयों में व्यापक रूप से आगे बढ़ाएं.

कहा गया है कि कुकिंग भत्ता आदेश जारी होने की तिथि से मान्य होगा. यह पत्र इन लोगों के नाम से जारी किया गया…

1. समस्त मुख्य पोस्टमास्टर जनरल/पोस्टमास्टर जनरल

2. मुख्य महाप्रबंधक, बीडी निदेशालय/पार्सल निदेशालय/पीएलआई निदेशालय

Also Read: 7th Pay commission news: खुशखबरी! इस राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा

3. निदेशक, आरएकेएनपीए/जीएम, सीईपीटी/सभी पीटीसी के निदेशक

4, अतिरिक्त महानिदेशक, सेना डाक सेवा, आर.के.पुरम, नई दिल्ली

5. सभी महाप्रबंधक (वित्त)/निदेशक डाक लेखा/डीडीएपी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें