16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत महिलाओं ने मचाया तांडव, जीआरपी देखती रही तमाशा

बलिया माडल रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी महिलाओं ने आपस में जमकर मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं नशे में आम यात्रियों को गाली बकते नजर आ रही है.

बलिया. यूपी के बलिया माडल रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार की देर रात महिला यौन कर्मी ने शराब के नशे में धूत होकर जमकर तांडव मचाया. शराबी महिलाओं ने आपस में जमकर मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं नशे में आम यात्रियों को गाली बकते नजर आ रही है. लोकलाज के डर से आम जनता खड़े होकर तमाशा देखती रही. रेलवे स्टेशन परिसर में आम जनता के साथ-साथ जीआरपी व रेलवे पुलिस भी तमाशबीन बनी रही. शराबी महिला के बीच दंगल का यह लाइव नजारा बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर का है. जहां हाथों में शराब का गिलास तो वहीं नसे में धुत महिलाओं का एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर रही हैं.

महिलाओं के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि महिला यौनकर्मी लोहे के रॉड में सर लड़ा रही है तो कहीं चीखती चिल्लाती नजर आ रही है. तो कहीं हाथों में शराब की गिलास लेकर एक-दूसरे को लात मारती दिख रही है. चश्मदीदों की मानें तो यह नजारा हर दिन का है, जहां इन शराबी महिलाओं के चलते बलिया रेलवे स्टेशन बदनाम हो रहा है. सब कुछ देखते हुए भी रेल प्रशासन मजबूर है. चश्मदीदों ने कहा कि ये महिलाएं आए दिन शराब पीकर रेलवे स्टेशन में हंगामा करती रहती है. कोई शरीफ आदमी जब स्टेशन में आते हैं तो उसके साथ भी ये लोग जोरजबरदस्ती करती है. बता दें कि जबसे गुदरी बाजार स्थित चकलाघर बंद हुआ है, तब से ये महिलाएं रेलवे स्टेशन में आती है और अपना कस्टमर तलाशती रहती है. सुबह छह बजे से देर रात तक कस्टमरों को अपने लटको झटको से बुलाती है.

Also Read: अलीगढ़ में दारोगा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अनबन के चलते भतीजे ने की थी हत्या
जानें पूरा मामला

फिर महिलाएं सेटिंग वाले होटलों में ले जाती है. कई बार शरीफ व्यक्तियों को भी ये परेशान करती है. इतना ही नहीं दिनभर रेलवे स्टेशन परिसर में रहकर दारू पीती रहती है. फिर आपस में ही गाली-गलौज करती है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसबीच गुरुवार की देरशाम जिस तरह महिलाएं दारू के नशे में धूत होकर स्टेशन पर हंगामा किया, यह चर्चा का विषय बन गया है. रेलवे परिसर में हुए हंगामे के बाद भी अगर जीआरपी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो इसका मतलब साफ है कि सबकुछ जीआरपी के संरक्षण में हो रहा है. हालांकि जब इस सिलसिले में जीआरपी प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है. इस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें