बिहार के नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गांव की रहने वाली एक लड़की की उसकी दोस्त ने ही गंदी तस्वीर वायरल (dirty picture in social media) कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है की आरोपी लड़की ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अपनी दोस्त की गंदी तस्वीर को वायरल किया है. पुलिस ने पीडित लड़की की शिकायत पर आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच शुरु कर दिया है.
अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 26 अप्रैल को थाना में एक लड़की ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है. जांच के क्रम में पता चला कि गांव की रहने वाली पीड़िता की दोस्त ने लड़की ने अपने ही दोस्त की सोशल मीडिया पर फर्जी एक दर्जन से ज्यादा अकाउंट बनाकर उसकी गंदी तस्वीर को वायरल कर दिया.
पुलिस का कहना है कि दोनों लड़की एक गांव की रहने वाली है और दोनों अच्छी दोस्त थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रहा था. इसको लेकर दोस्त ने अपने एक दोस्त को बदनाम करने के लिए उसकी एक गंदी तस्वीर लेकर वायरल कर दी.आरोपी लड़की ने अपनी गुनाह भी स्वीकार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.