KKR vs LSG, IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार (21 मई) को आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला खेला गया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस रोमाचंक मुकाबले में लखनऊ ने केकेआर को महज 1 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. वहीं, इस मैच के दूसरी पारी के दौरान स्टेडियम में आरसीबी के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) के नारे गूंजने लगे. फैंस जोर-जोर से कोहली.. कोहली.. के नारे लगाते दिखे. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर इसके पीछे वजह क्या रही.
दरअसल, यह नजारा उस वक्त देखने को मिला जब लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक ने पारी का दूसरा ओवर फेंका और उन्होंने 15 रन लुटा दिए. उस वक्त ईडेन गार्डेन्स में मौजूद भीड़ ने नवीन उल हक को चिढ़ाया और कोहली…कोहली… के नारे लगाने लगे. इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच भीषण लड़ाई देखने को मिली थी. लखनऊ बनाम आरसीबी मैच के बाद सोशल मीडिया पर नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बिना कोई नाम लिए भी विवाद देखने को मिला. जबसे कोहली और नवीन के बीच वो तनातनी देखने को मिली. उसके बाद से माहौल लगातार ऐसा ही बना रहता है.
Eden Gardens crowd chanting 'Kohli, Kohli' on Naveen Ul Haq bowling. pic.twitter.com/WjibEQbiNr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2023
Naveen Ul Haq shows silence gesture to the Eden Gardens crowd. pic.twitter.com/8znGrQLT1n
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2023
वहीं मैच की बात करें तो, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. टीम के लिए निकोलस पूरन ने शानदार 58 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एक रन से हार गयी. कोलकाता की ओर से रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि क्रुनाल पांड्या और गौतम ने 1-1 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गयी.
Also Read: IPL 2023 Playoffs: गुजरात, चेन्नई और लखनऊ प्लेऑफ में, आखिरी स्थान के लिए मुंबई और बैंगलोर में जंग