22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Playoffs: सुपर संडे पर होगा डबल धमाल, 3 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग, जानें पूरा समीकरण

IPL 2023 Playoffs: आईपीएल 2023 के 68 लीग मैचों के बाद सिर्फ तीन टीमें ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकी हैं. अभी भी एक स्पॉट के लिए मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान के बीच जंग जारी है. इसके लिए लीग स्टेज के आखिरी यानी 70वें मुकाबले का इंतजार करना पड़ेगा.

IPL 2023 Playoffs Scenario: आईपीएल 2023 में आज (21 मई) सुपर संडे में लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबले खेले जाएंगे. 68 लीग मैचों के बाद सिर्फ 3 टीमें ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकी हैं और अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने-अपने आखिरी लीग मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ ही प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. वहीं गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, अब प्लेऑफ की चौथी और आखिरी टीम के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. राजस्थान जहां अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है. वहीं मुंबई और बैंगलोर को अभी आखिरी लीग मुकाबला खेलना बाकी है.

मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान में प्लेऑफ के लिए जंग

मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स तीनों टीमों के इस समय 14-14 अंक हैं. आरसीबी बेहतर नेट रनरेट के साथ अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. इसके बाद राजस्थान की टीम और फिर मुंबई की टीम है. अब ऐसे में यह समझना जरूरी है कि किस टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस हैं, समीकरण क्या हैं?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में सिर्फ जीत हासिल करनी होगी. बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से आरसीबी पहले से ही चौथे स्थान पर है. आरसीबी को सिर्फ 16 अंकों तक पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी है. भले ही आरसीबी 1 रन से गुजरात टाइटंस को हराती है. फिर मुंबई अपना आखिरी लीग मुकाबला हारे या जीते इससे बैंगलोर की टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस फिलहाल 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. लेकिन टीम का नेट रनरेट -0.128 का है जो आरसीबी और राजस्थान दोनों के मुकाबले काफी खराब है. मुंबई को अब ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी. ताकि उसका नेट रनरेट आरसीबी और राजस्थान के मुकाबले काफी बेहतर हो सके. आरसीबी से आगे रहने के लिए मुंबई को सनराइजर्स पर कम से कम 79 रनों से जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि, अगर आरसीबी अपना आखिरी लीग मुकाबला हार जाती है. तो मुंबई को सिर्फ जीत ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान इस लिस्ट में इकलौती ऐसी टीम है जो अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है. ऐसे में राजस्थान की टीम अब ये दुआ कर रही होगी कि गुजरात अपने आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी को बड़े अंतर से हरा दे. ताकि उसका नेट रनरेट राजस्थान के मुकाबले कम हो सके. वहीं मुंबई इंडियंस को भी अपने आखिरी लीग मुकाबले में सिर्फ मात मिल जाए. मुंबई और बैंगलोर दोनों हारे तो राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता खुल सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान तीनों के एक बराबर 14-14 अंक हो जाएंगे और मुंबई खराब रन रेट के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा. इसके बाद आरसीबी और रॉयल्स के बीच नेट रनरेट को लेकर लड़ाई होगी.

Also Read: IPL 2023: जब जडेजा के सामने मैदान पर ‘तलवारबाजी’ करने लगे डेविड वॉर्नर, देखें मजेदार वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें