बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से फिर एकबार मुलाकात की. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से रविवार को नीतीश कुमार मिले. विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार की मुलाकात विपक्ष के नेताओं से लगातार जारी है. नीतीश कुमार कर्नाटक में कांग्रेस की नयी सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में गए थे जहां से वो सीधा दिल्ली पहुंचे हैं. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने नीतीश कुमार सिविल लाइन्स स्थित उनके आवास पहुंचे.
रविवार को तय कार्यक्रम के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचे. 11 बजकर 30 मिनट के करीब नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार, उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राजद के सांसद मनोज झा भी हैं.
नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पटना में इसी हफ्ते विपक्षी दलों की मीटिंग संभावित है. ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार इसी सिलसिले में केजरीवाल से मिलने गए हैं. 40 दिनों के अंदर में दोनों नेताओं की ये दूसरी मुलाकात है. जानकारी मिल रही है कि नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में कई और नेताओं से मुलाकात करेंगे.
नीतीश कुमार कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से सीधे दिल्ली पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री दो दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और इस दौरान कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले 12 अप्रैल को नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में विपक्षी एकता को लेकर मुलाकात की थी. वहीं नीतीश कुमार रविवार को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात कर सकते हैं.