अफगानिस्तान से हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सेना का एक हेलीकॉप्टर देश के उत्तर में रविवार को बिजली के खंभे से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक दल के कम से कम दो सदस्यों की मौत हो गई. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
गश्त के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलीकॉप्टर
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमडी-530 हेलीकॉप्टर इलाके में गश्त कर रहा था. हेलीकॉप्टर ने उत्तरी बल्ख प्रांत से उड़ान भरी थी और यह समांगन प्रांत के खोलिम जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले हेलीकॉप्टर हाई वोल्टेज बिजली के खंभे से टकराया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि तालिबान द्वारा संचालित सरकार के पास अमेरिकी हेलीकॉप्टरों सहित कुल कितने हेलीकॉप्टर हैं.
अफगान सरकार के पतन के बाद भाग गये थे दर्जनों पायलट
अगस्त 2021 के मध्य में अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के पतन के बाद, दर्जनों अफगान पायलट ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित मध्य एशियाई देशों में भाग गए थे. तालिबान विद्रोहियों के खिलाफ 20 साल तक चले युद्ध में अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ अफगान वायुसेना के पायलटों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.