मुजफ्फरपुर: सदर थाना के कच्ची पक्की रतवारा के हिस्ट्रीशीटर भोला राय उर्फ राजीव कुमार उर्फ इंडियन राय (32) को बाइक सवार दो शूटरों ने रविवार को घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया. शूटरों ने करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की. गोली उसके गले और उससे नीचे के हिस्से में लगी. भोला राय को पांच गोली लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
सात खोखा और एक पिलेट बरामद, CCTV में कैद वारदात
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने वहां से सात खोखा और एक पिलेट बरामद किया है. पूरी वारदात उसके घर में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फिलहाल पुलिस मामले में इंडियन राय के परिजनों का बयान करने की कवायद में जुटी है. परिजनों ने स्थानीय दो लोगों को नामजद किया है. वहीं पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को उठाया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल हत्या को पुराने विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. इंडियन राय का घर कच्ची पक्की रतवारा के निषाद कॉलोनी के पास है. एसएसपी ने मामले के उद्भेदन के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. इसमें नगर डीएसपी, सदर थानेदार के अलावा डीआइयू व सर्विलांस सेल के पदाधिकारियों को रखा गया है.
आधा दर्जन से अधिक मामले थे दर्ज
इंडियन राय के खिलाफ सदर थाना सहित अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी, रंगदारी, लूटपाट, धमकी, जमीन कब्जा करने, शराब, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वर्तमान में वह जमीन ब्रोकर का काम भी करता था. सदर थाना के अलावा नगर डीएसपी राघव दयाल ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. नगर डीएसपी राघव दयाल ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से सात खोखा बरामद किया गया है. परिजनों के बयान के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल कई बिंदुओं पर पुलिस की तहकीकात जारी है. बहुत जल्द मामले में खुलासा किया जायेगा.
चार दिन पहले हुआ था एक प्रॉपर्टी डीलर से विवाद
बीते तीन चार दिन पहले एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर से मनियारी में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हुआ था. इसमें इसे हत्या करने की धमकी भी मिली थी. इंडियन राय ने उसे घेरकर गोली-गलौज और मारपीट की थी. किसी तरह वह मौके से जान बचाकर भागा था. इंडियन राय की पत्नी पूजा कुमारी ने भी इस बात को पुलिस के समक्ष बताया है. दोनों के नाम भी पुलिस को मौखिक रूप से दिये हैं. कच्ची पक्की रतवारा मोहल्ला में तनाव बना हुआ है.
छावनी में बदला रहा रतवारा मोहल्ला
इधर, हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी. पुलिस को आशंका थी कि हत्या के खिलाफ स्थानीय लोग सड़क पर उतरेंगे. आंदोलन और बवाल कर सकते हैं. इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर रतवारा मोहल्ले में थाना के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. साथ ही क्यूआरटी को भी मौेके पर लगा दिया गया. जानकारी हो कि पूरे दिन रतवारा मोहल्ला में अफरा-तफरी आदि मची रही.