Agra: आगरा में रविवार देर रात को दुकान बंद कर घर के लिए वापस आ रहे दोपहिया वाहन सवार दुकानदार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. गोली दुकानदार के पेट में लगी और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. घायल अवस्था में उसने अपने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया. इसके बाद परिजनों ने उसे साकेत अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. हमलावरों के संबंध में सुराग तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशी जा रही है.
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के दौरेठा के रहने वाले शिवम मारुति स्टेट पर हेल्थ सप्लीमेंट की दुकान करता है. शिवम के दोस्त गौरव ने बताया कि रविवार देर रात वह अपने दोपहिया वाहन से घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान वह एक गली में मुड़ा जहां तीन लोग मुंह पर कपड़े बांधे मोटरसाइकिल से आ रहे थे. उन्होंने शिवम के पास अपनी मोटरसाइकिल को धीमा किया और उसके ऊपर गोली चला दी. गोली शिवम के पेट में लगी और खून बहने लगा. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि जांच पड़ताल करने पर पता चला है कि यह मामला थाना जगदीशपुर क्षेत्र का है, जिसके बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की. वहीं शिवम के घर वालों का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं है.
मामले को लेकर एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार ने बताया कि हेल्थ सप्लीमेंट की दुकान करने वाले दुकानदार को तीन लोगों ने गोली मारी है. बदमाशों की पहचान की जा रही है और घटना का क्या कारण है इसके बारे में भी जानकारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.