गया: अपने दो जवान बेटों को खोकर एक पिता दोनों दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने बंगाल से बिहार के गया आए. लेकिन दोनों बेटों को खोने वाले पिता ने भी यहां अपने प्राण त्याग दिए. गया में आकर अचानक वो गायब हो गए. वहीं पुलिस ने हरिदास सेमिनरी स्कूल के आगे पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे से लाश बरामद की. छानबीन के बाद पूरे मामले का खुलासा है. मौत की वजह पूरी तरह से अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.
अपने दो जवान बेटों की दर्दनाक मौत के बाद गयाजी में पिंडदान करने पश्चिम बंगाल से आये एक व्यक्ति की मौत संदिग्ध अवस्था में शनिवार की देर शाम हो गयी. रामपुर थाने की पुलिस ने इनके शव को हरिदास सेमिनरी स्कूल के आगे पेट्रोल पंप के सड़क किनारे पाया था. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना क्षेत्र के मुरली पोखर गांव के रहनेवाले कालीचरण दास के बेटे यतींद्रनाथ दास के रूप में की गयी है.
Also Read: मुंगेर में बारात आने से पहले ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन को मारी गोली, प्रेमी पुलिस जवान ने किया हमला
छानबीन के दौरान रामपुर थाने की पुलिस ने विष्णुपद थाना क्षेत्र में चांदचौरा मुहल्ले में पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित पंजाबी भवन में ठहरे इनके परिजनों को खोजा और उन्हें घटना की जानकारी दी. रविवार को इनके शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिय गया.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंची यतींद्रनाथ दास की पत्नी ने बताया कि उनके दो बेटे थे. एक बेटे की मौत करीब आठ वर्ष पहले सड़क हादसे में हो गयी. वहीं, दूसरे की मौत पांच वर्ष पहले फांसी लगाने से हो गयी. दो-दो जवान बेटों की दर्दनाक मौत के बाद उनकी आत्मा की शांति को लेकर गयाजी में पिंडदान करने अपने पति के साथ आयी थीं और चांदचौरा मुहल्ले में पंजाबी धर्मशाला में पंडा मणिलाल बारिक के पास ठहरी थीं. शनिवार की दोपहर पिंडदान से संबंधित कर्मकांड करने के बाद उनके पति अचानक लापता हो गये. इधर-उधर बहुत खोजा, लेकिन वह नहीं मिले.
रविवार को रामपुर थाने की पुलिस ने उनके पति के शव के बारे में जानकारी दी कि शनिवार की देर शाम हरिदास सेमिनरी स्कूल से आगे पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे उनके पति का शव मिला. इधर, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि लू लगने से उनकी मौत हुई है. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम करा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.