14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ः GST की टीम का तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, जिले के अन्य कारोबारियों में भी मची हलचल

अलीगढ़ः GST की यह छापामार कार्रवाई गूलर रोड और सेंटर पॉइंट स्थानों पर की गई है. गूलर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने अमित स्क्रेप के यहां GST टीम पहुंची. अमित स्क्रेप के यहां GST टीम पर महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाया.

अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ में तीन कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी ने छापामार कार्रवाई की है. GST की लखनऊ टीम ने यह छापा मारा है. सभी ठिकानों पर GST की टीम मौजूद है. इस घटना से अन्य कारोबारियों में हलचल मच गई. वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया.

GST की यह छापामार कार्रवाई गूलर रोड और सेंटर पॉइंट स्थानों पर की गई है. गूलर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने अमित स्क्रेप के यहां GST टीम पहुंची. अमित स्क्रेप के यहां GST टीम पर महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाया. महिला मंजू अग्रवाल में बताया कि घर की एक – एक अलमारी चेक की गई. पर्स, कपड़ा झाड़- झाड़ कर देखा गया. अलमारी के सभी लॉकर चेक किये गये. वहीं देहली गेट क्षेत्र के गूलर रोड पर एमएस स्क्रैप के गोदाम में जीएसटी विभाग ने छापामार कार्रवाई की.

इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारी नेता हरि शंकर अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी के लोगों ने छापामार कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जीएसटी अधिकारियों द्वारा हमारे व्यापारी समाज के घर गृहस्थी में पहुंच गए और महिलाओं को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया और तिजोरी की चाबी मांगने के बाद अलमारी खोली गई. उसमें कितने पैसे थे. सोना चांदी कितना था.

Also Read: अलीगढ़ में शादी से पहले दुल्हन की विधवा मां से मांगा एक लाख रुपये, दहेज नहीं मिलने पर दुल्हा पक्ष हुआ फरार
GST टीम ने महिलाओं के साथ किया दुर्व्यवहार

GST का तरीका गलत है. उन्होंने कहा कि व्यापारी की नजर में खुलेआम डकैती करने का प्रयास है. इसमें व्यापारियों का सामान अपनी जेब में भी कुछ माल रख लिया होगा. तो हम लोगों को नहीं मालूम है. उन्होंने कहा कि GST टीम ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से 15 दिन पहले सर्वे और जांच की कार्रवाई हुई थी. जब हमारे सामान की चेकिंग पहले हो गई तो फिर दोबारा जांच कर क्यों अत्याचार किया जा रहा है.

व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष ने की निंदा

अलीगढ़ व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने बताया कि जीएसटी के छापामार कार्रवाई की निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि जहां भी जीएसटी छापामार कार्रवाई हुई है. वहाँ व्यापार मंडल पहुंच रहा है . उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए जीएसटी के अधिकारी काम कर रहे हैं. इसकी जांच हम ऊपर के अधिकारियों से करवाएंगे . मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भी लिखेंगे.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें