एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अगला हफ्ते इस मामले पर बड़ा फैसला होने की संभावना है. पाकिस्तान मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है. जबकि बीसीसीआई ने सुरक्षा का हवाला देकर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. बीसीसीआई यह आयोजन किसी तटस्थ देश में कराना चाहता है.
पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने एक हाईब्रिड मॉडल पेश किया था, जिसके तहत भारत अपने मुकाबले किसी और देश में खेल सकता है. पीसीबी प्रमुख नजम सेठी के अनुसार एक सरल समाधान यह है कि पाकिस्तान अपने एशिया कप के मैच अपने घर में खेले और भारत अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेले. लेकिन एसीसी उस प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार नहीं है. कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को दी जा सकती है.
Also Read: Asia Cup 2023: कंगाल पाकिस्तान में गृह युद्ध का माहौल, फिर भी एशिया कप न खेलने की दे रहा धमकी
एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप की मेजबानी करने की पाकिस्तान की आकांक्षाओं को एक बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि एसीसी के अन्य सदस्य बांग्लादेश और श्रीलंका भी चाहते हैं कि टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर खेला जाए. इस विषय पर अंतिम निर्णय एसीसी से आना बाकी है लेकिन नवीनतम जानकारी के अनुसार अंतिम फैसला अगले सप्ताह में आ सकता है.
"We have been invited to witness IPL Play-Offs in India and during that trip, there will be discussions on the Asia Cup 2023. Nothing has been decided yet. But, I think the fate of Asia Cup 2023 will be decided over the next week or so. " SLC President Shammi Silva said today.
— Damith Weerasinghe (@Damith1994) May 20, 2023
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने गए शम्मी सिल्वा के मंगलवार (23 मई) से शुरू होने वाले आईपीएल प्ले-ऑफ के मैचों में भारत आने की संभावना है. सिल्वा ने कहा कि हमें भारत में आईपीएल प्ले-ऑफ देखने के लिए आमंत्रित किया गया है और उस यात्रा के दौरान, एशिया कप 2023 पर चर्चा होगी. अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है. लेकिन, मुझे लगता है कि एशिया कप 2023 का भाग्य अगले हफ्ते तय होगा.