JAC 10th-12th Results 2023: झारखंड बोर्ड हर साल मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करता है, ताकि स्टूडेंट्स कहीं से भी अपना रिजल्ट देख सकें. लेकिन, सच यह भी है कि हर साल जैक की वेबसाइट क्रैश हो जाती है. फलस्वरूप स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में काफी परेशानी होती है. इसलिए विकल्प बेहद जरूरी है. ऐसे में सवाल है कि अगर वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो स्टूडेंट्स क्या करें.
जैक की वेबसाइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. और वो भी बेहद आसानी से. हम आपको उस विकल्प के बारे में बता रहे हैं. अगर साइट क्रैश हो जाये, तो आप अपने फोन का इस्तेमाल करें. एसएमएस भेजें और चुटकियों में अपना रिजल्ट जान लें. आपको अपने स्कोर का पता चल जायेगा. सिर्फ आप अपना रिजल्ट तत्काल डाउनलोड नहीं कर पायेंगे.
अगर आपने झारखंड बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा दी है, तो आपको बता दें कि एसएमएस से आप कैसे अपना रिजल्ट देख सकते हैं. दो एसएमएस नंबर हैं, जिस पर मैसेज भेजकर आप रिजल्ट पता कर सकते हैं. ये है पूरी प्रक्रिया…
-
JHA10<space> टाइप करके रोल नंबर टाइप करें.
-
अब इसे 5676750 पर सेंड कर दें यानी भेज दें.
-
दूसरा तरीका ये है कि Result<space>JAC10<space>RollCode + Roll number<space>Registration number लिखकर 56263 पर सेंड कर दें. ध्यान रहे रिजल्ट के बाद स्पेस फिर जैक10 फिर स्पेस के बाद अपना रोल कोड साथ में रोल नंबर फिर एक स्पेस और उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें. इसके बाद इसे जैसे कोई एसएमएस भेजते हैं, वैसे ही इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
-
जैसे ही आप अपना मैसेज भेजेंगे, आपके मोबाइल फोन पर कुछ ही क्षण में आपका रिजल्ट आ जायेगा.
Also Read: JAC Board 10th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट
-
डिजी लॉकर से भी मैट्रिक या इंटर का रिजल्ट चेक किया जा सकता है. डिजी लॉकर आपको दो तरह से झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने की सुविधा प्रदान करता है. आप इसके ऐप की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं. चाहें, तो इसकी वेबसाइट पर भी झारखंड बोर्ड की मैट्रिक या इंटर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
-
अगर आप ऐप से अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से आपको डिजी लॉकर का ऐप डाउनलोड करना होगा. लॉग-इन करें और रोल कोड एवं रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख लें. स्कोर कार्ड यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं.