23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के इन तीन प्रखंडों में दूर होगा जलसंकट, आज विधायक जयमंगल सिंह करेंगे शिलान्यास

बेरमो प्रखंड अंतर्गत जरीडीह बाजार रोनिवेशन वाटर सप्लाई स्कीम के तहत जरीडीह पूर्वी व जरीडीह पश्चिमी पंचायत के 24 वार्डों के 2347 घरों तक जलापूर्ति करना है.

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बेरमो, जरीडीह व चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र को मंगलवार को लगभग 136 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजनाओं का तोहफा मिलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार की इन योजनाओं की आधारशिला बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह रखेंगे.

84.32 करोड़ रुपये की संपूर्ण जरीडीह प्रखंड जलापूर्ति योजना के तहत अराजू, अलरडीह, गांगजोरी, गायछंदा, चिलगड्डा, भस्की, बारु बेलडीह व बाराडीह पंचायत के 32 गांवों की 10 हजार 605 घरों में दामोदर नदी से जलापूर्ति करना है. इस योजना को दो साल में पूर्ण करना है. इसके तहत इंटेक वेल, डब्ल्यूटीपी, पंप हाउस, पाइप लाइन का काम करना है.

चंद्रपुरा प्रखंड ग्रामीण जलापूर्ति योजना पार्ट वन व पार्ट दो की लागत 43.81 करोड़ रुपये है. इस योजना का काम भी दो साल में पूरा करना है. पार्ट वन में दुगदा पश्चिमी, दुगदा उत्तरी, दुगदा दक्षिणी, दुगदा पूर्वी, करमाटांड़, सिजुआ व कुरुंबा पंचायत के 11 गांवों के 5343 घरों तक जलापूर्ति करना है. पार्ट टू में रांगामाटी पश्चिमी, पूर्वी, दक्षिणी के अलावा घटियारी, तुरियो, तारमी पंचायत के नौ गांवों के 3105 घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित करना है.

Also Read: बेरमो के काले हीरे में छिपी है महिलाओं की प्रतिभा, पीउन से ऑपरेटर बन गई ये चार महिलाएं

वहीं, बेरमो प्रखंड अंतर्गत जरीडीह बाजार रोनिवेशन वाटर सप्लाई स्कीम के तहत जरीडीह पूर्वी व जरीडीह पश्चिमी पंचायत के 24 वार्डों के 2347 घरों तक जलापूर्ति करना है. इस योजना की लागत 8.67 करोड़ रुपये है तथा कार्य पूर्ण करने की अवधि 18 माह है. इस योजना के तहत जरीडीह बाजार स्थित पश्चिमी पंचायत में पूर्व से बनी जलापूर्ति योजना का पूर्ण रुप से रिनोभेशन किया जायेगा. इसके तहत पुराने टंकी की मरम्मत के अलावा एक जरीडीह बाजार मुख्य बाजार में नया टंकी का निर्माण होगा.

इसके अलावा वाटर टिट्रमेंट प्लांट बनेगा. साथ ही नदी किनारे बने खराब पुराने इंटेक वेल के स्थान पर नया इंटेक वेल का निर्माण किया जायेगा. वहीं खराब व जर्जर पाइप के स्थान पर नया पाइप लाइन बिछाया जायेगा. मालूम हो कि पूर्व में तेनुघाट डैम से बेरमो की 19 पंचायतों के लिए मेघा जलापूर्ति योजना बनी थी, उसमें जरीडीह बाजार की उक्त दोनों पंचायत को अलग कर दिया गया था. यहां के लोगों ने बेरमो विधायक से बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से उक्त दोनों पंचायत को जोड़ने की मांग की थी.

कनीय अभियंता सुरेश तिग्गा का कहना है कि चुकि:

जरीडीह बाजार में पहले से जलापूर्ति योजना शो कर रही थी, इसलिए बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से उक्त दोनों पंचायत को जोड़ने के बजाय अलग से योजना की स्वीकृति दिलायी गयी. यह योजना भी मेघा जलापूर्ति योजना कहलायेगी. मालूम हो कि डेढ़ साल पहले डीडब्ल्यूयूएसडी धनबाद के अधीक्षण अभियंता रियाज अहमद के अलावा कार्यपालक अभियंता संजय प्रसाद, विभाग के एसडीओ अबिक अंबाला तथा मैकेनिकल अधिकारी शुभाशीष भट्टाचार्य ने जरीडीह बाजार की पुरानी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें