पटना. बिहार के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित नियमित जीएनएम (जेनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ्री) को सरकार उनके मनचाहे जिले में पदस्थापित करेगी. स्वास्थ्य विभाग ने जीएनएम की ओर से लगातार हो रही इस मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में जीएनएम की संख्या 10 हजार से अधिक है. समय-समय पर जीएनएम पसंदीदा स्थान पर पदस्थापन चाहती हैं, लेकिन यह हो नहीं पा रहा था. अब स्वास्थ्य विभाग ने इच्छुक जीएनएम को मनचाहे स्थान पर पदस्थापन का मौका दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है.
जो जीएनएम किसी खास जगह अपना तबादला चाहती हैं, उन्हें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन करना होगा. अगर पहले किसी जीएनएम ने तबादले के लिए आवेदन किया होगा, तो उसके पुराने आवेदन पर विचार नहीं होगा. उसे भी नये सिरे से दोबारा आवेदन देना होगा. आदेश में कहा गया है जो जीएनएम अपना तबादला चाहती हैं वो 25 मई से 15 जून तक अपना आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकती हैं.
विभाग ने साफ कर दिया है कि पूर्व में लिखित या ऑनलाइन दिये गये आवेदन पर कोई विचार नहीं होगा. नये सिरे से ऑनलाइन दिये गये आवेदन पर ही विचार होगा. अगर तय मियाद बीतने के बाद आवेदन आयेगा है, तो ऐसे आवेदनों पर भी कोई विचार नहीं होगा. आवेदन ऑनलाइन करने के पहले इस पर नियंत्री पदाधिकारी की अनुशंसा आवश्यक होगी. अब तक विभाग ने यह नहीं बताया है कि इन तबादलों में किसी प्रकार की प्राथमिकता तय की गयी है या नहीं. लेकिन माना जा रहा है कि तबादलों पर विचार से पहले कुछ प्राथमिकताएं तय की जायेंगी.