19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने ठंडे किए गर्मी के तेवर, लोगों को मिली राहत. कई मोहल्लों में जलजमाव, बिजली गुल

गोरखपुर के कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं.तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं. जिसके चलते कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए हैं.

गोरखपुर : मौसम ने एक बार फिर करवट गोरखपुर में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है.गोरखपुर के कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं.तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं. जिसके चलते कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए हैं. बिजली व्यवस्था कई जगहों पर प्रभावित हुई है. तेज हवा और बारिश के चलते लोगों को इस भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है लेकिन गोरखपुर महानगर में कई मोहल्लों में बरसात का पानी भर गया है.गोरखपुर महानगर के कई मुहल्ले ऐसे हैं जहां हर वर्ष बरसात का पानी भर जा रहा है.

गरमी का छह साल का रिकार्ड टूटा

बीते 7 दिन में 4 दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. बीते 6 वर्षो में इस वर्ष के 22 मई के अधिकतम तापमान सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. 22 मई को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ . इससे पहले 2017 में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. इस बार 22 मई का आंकड़ा औसत आंकड़े से भी करीब 4 डिग्री अधिक रहा. 22 मई की देर रात में हुई बरसात और तेज हवा ने गर्मी के तेवर को कम कर दिया है.मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे के मुताबिक भीषण गर्मी से निजात दिलाने को वायुमंडल की परिस्थिति बन रही है. पश्चिम उत्तर की पहाड़ों के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.

Undefined
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने ठंडे किए गर्मी के तेवर, लोगों को मिली राहत. कई मोहल्लों में जलजमाव, बिजली गुल 2
22 मई को अधिकतम तापमान

2020 – 37.9 डिग्री सेल्सियस

2021 – 34.4 डिग्री सेल्सियस

2022 – 36.9 डिग्री सेल्सियस

बीते 7 दिनों में तापमान का आंकड़ा (डिग्री सेल्सियस में)

22 मई 41.4

21 मई 41.4

20 मई 40.0

19 मई 39.6

18 मई 38.0

17 मई 39.7

16 मई 42.2

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें