17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पहले दिन बदले गए 82 करोड़ रुपये से ज्यादा के 2000 के नोट, जानिए नोटबंदी पर क्या कहती है जनता

बिहार में 188 करोड़ रुपये से अधिक तथा केवल पटना जिले में 82 करोड़ के 2000 के नोट बदले गये. उन्होंने बताया कि अचानक बारिश होने के कारण आज कम संख्या में लोग दो हजार रुपये के नोट बदलने बैंक पहुंचे.

बिहार में सार्वजनिक बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारिता बैंक की 7644 शाखाओं के अलावा एक हजार से अधिक यूएसबी (अल्ट्रा स्माल ब्रांचेज) में मंगलवार को 2000 के नोट का एक्सचेंज किया गया है. पटना जिले में 82 करोड़ रुपये से अधिक के 2000 के नोट बदले गये. पटना जिले में बैंकों की कुल 930 शाखाएं हैं. इनमें से कुछ शाखाओं में सामान्य दिनों की तरह भीड़ देखी गयी. शहर की अपेक्षा ग्रामीण शाखाओं में अधिक भीड़ थी. वैसे स्टेट बैंक, रिजर्व बैंक आदि को छोड़ कई बैंकों में दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए फॉर्म और पेन स्लिप भरने के बाद नोट बदले गये. प्रभात खबर की टीम ने विभिन्न बैंकों की शाखा की पड़ताल की.

रिजर्व बैंक : दोपहर 12:10 बजे

रिजर्व बैंक में नोट बदलने के लिए विशेष काउंटर बनाये गये थे. ये काउंटर मुख्य प्रवेश द्वार के पास न होकर बैंक के पीछे के द्वार के पास बनाये गये थे. नोट बदलने आने वाले को मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी बैंक के पीछे के गेट पर जाने को कह रहे थे. 12:30 बजे तक रिजर्व बैंक के एक्सचेंज काउंटर पर 25 लोगों ने दो हजार रुपये के नोट को एक्सचेंज किया था. लेकिन काउंटर बंद होने तक 51 लोगों ने नोट बदले. नोट बदल कर उन्हें 200 रुपये के नोट दिये जा रहे थे. काउंटर के पास बैंक की ओर से पेयजल, ग्लास और आठ- दस कुर्सियां रखी गयी थीं. रिजर्व बैंक के काउंटर पर सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक नोट बदले जा सकते हैं.

स्टेट बैंक, गांधी मैदान : दोपहर 12:45 बजे

गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आज सामान्य दिनों की तरह ग्राहक पहुंचे. यहां सात काउंटर हैं, जहां किसी भी काउंटर पर लोग नोट बदल रहे थे. नोट बदलने के लिए बैंक की ओर से किसी तरह का दस्तावेज नहीं मांगे जा रहा था. ग्राहक दो हजार रुपये के नोट दे रहे थे और बैंक कर्मचारी 500 के नोट दे रहे थे. अगर कोई ग्राहक 500 के अलावा 200, 100 और 50 रुपये के नोट दिये जा रहे थे. दोपहर एक बजे तक 50 लोग 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर चुके थे. मिली जानकारी के अनुसार काउंटर बंद होते- होते यह आंकड़ा लगभग 80 तक पहुंच गया. यहां नोट बदलने वालों से अधिक लोग अपने खाते में दो हजार रुपये के नोट जमा कर रहे थे.

बैंक ऑफ बड़ौदा, डाकबंगला चौराहा : दोपहर 1:30 बजे

डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में भी लोगों की संख्या सामान्य दिनों से कम दिखी. यहां तीन नंबर काउंटर पर दो हजार रुपये के नोट एक्सचेंज किये जा रहे थे. लेकिन एक्सचेंज करने आने वाले हर किसी से आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर बैंक कर्मचारी ले रहे थे. यहां 1:40 बजे तक 10 लोग दो हजार के नोट एक्सचेंज कर चुके थे. लेकिन यहां रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक किसी तरह की कोई सुविधा देखने को नहीं मिली.

बैंक ऑफ इंडिया, फ्रेजर रोड : दोपहर 1:50 बजे

फ्रेजर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में भी कोई खास भीड़ देखने को नहीं मिली. यहां दो काउंटर नोट एक्सचेंज के लिए बनाये गये थे. यहां नोट बदलने आने वाले लोगों से स्लिप भराया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार दो बजे तक 12 लोगों ने दो हजार रुपये के नोट बदल चुके थे. अधिकारियों की मानें तो नोट बदलने वालों से अधिक संख्या खाते में दो हजार रुपये के नोट जमा कर रहे थे.

स्टेट बैंक, मौर्यालोक कॉम्पलेक्स : दोपहर 2:30 बजे

मौर्यालोक कॉम्पलेक्स स्थित स्टेट बैंक शाखा में तीन-चार लोग ही थे. पूरा परिसर खाली था. मिली जानकारी के अनुसार यहां इस वक्त तक 15 लोग नोट एक्सचेंज कर चुके थे. लेकिन बड़ी संख्या में लोग ने अपने-अपने खाते में दो हजार के नोट जमा करने पहुंचे थे.

इंडियन बैंक, कोतवाली थाना : दोपहर 2:40 बजे

कोतवाली थाना स्थित इंडियन बैंक की मुख्य शाखा में दो लोग मौजूद थे. यहां 2:50 बजे तक 11 लोग नोट एक्सचेंज कर चुके थे. बैंक कर्मचारी लोगों की मांग के मुताबिक पांच सौ, दो सौ और सौ रुपये के नोट उपलब्ध करा रहे थे. यहां नोट बदलने से पहले एक फॉर्म भराया जा रहा था.

पटना जिले में 82 करोड़ के 2000 के नोट हुए जमा

ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बैंक ग्राहकों के अपेक्षाकृत नोट बदलने वाले गैर खाताधारकों की संख्या ज्यादा रही. सूबे में 188 करोड़ रुपये से अधिक तथा केवल पटना जिले में 82 करोड़ के 2000 के नोट बदले गये. उन्होंने बताया कि अचानक बारिश होने के कारण आज कम संख्या में लोग दो हजार रुपये के नोट बदलने बैंक पहुंचे.

Also Read: Cash Limit: घर में कैश रखने की क्या है लिमिट? जानिए सरकार के नियम
नोटबंदी : क्या कहते हैं लोग

  • लाल कोठी स्थित सेंट्रल बैंक पहुंचे तो केवाइसी की मांग की गयी, लेकिन केवाइसी नहीं होने के कारण रिजर्व बैंक आये हैं. यहां किसी तरह का दस्तावेज नहीं मांगा गया. केवल नाम और मोबाइल नंबर लिया गया. -राजीव कुमार

  • रिजर्व बैंक के काउंटर पर एक ही व्यक्ति लाइन में खड़े थे. नोट बदलने में दो से तीन मिनट का वक्त लगा. हो सकता है कि पहले दिन होने के कारण कम लोग पहुंच रहे हैं. -राकेश कुमार

  • फ्रेजर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में दो हजार रुपये के नोट बदलने आये है. यहां नोट बदलने के लिए स्लिप भराया गया है. नोट बदल कर बैंक ने 500 रुपये का नोट दिया. कहीं कोई परेशानी नहीं हुई . -रोहित कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें