21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार ने 3 साल में दूसरी बार दिया UPSC टॉपर, सिविल सेवा में जानें कैसे फिर से दिखने लगी प्रदेश की धमक

UPSC Result: बिहार ने तीन साल में दूसरी बार टॉपर दिया है. बिहार की धमक एकबार फिर से दिखने लगी है. इस बार यूपीएससी परीक्षा में पटना की बेटी ने टॉप किया तो सेकेंड टॉपर भी बिहार के बक्सर की ही बेटी रही है. इससे पहले कटिहार के शुभम ने यूपीएससी में टॉप किया था.

UPSC 2022 का रिजल्ट (UPSC Result) जारी कर दिया गया है. एकबार फिर से बिहार ने देश के सबसे कठिन माने जाने वाले सिविल सेवा परीक्षा में अपना झंडा गाड़ा है. बिहार के 30 अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए हैं. एक बार फिर से बिहार ने ही टॉपर दिया है और मूल रूप से पटना की रहने वाली इशिता किशोर टॉपर (Upsc topper ishita kishor)बनी हैं. सेकेंड टॉपर भी बिहार से ही निकलीं और बक्सर की गरिमा मलिक ने दूसरा स्थान हासिल किया. बिहार फिर से सिविल सेवा परीक्षा में अपना जलवा वापस दिखाने लगा है. 2020 में बिहार के शुभम को देश में पहला स्थान मिला था.

फिर से अपने रंग में बिहार

जब बात सिविल सेवा परीक्षा की आती है तो बिहार का नाम सबके जुबान पर रहता है. दरअसल, एक दौर ऐसा भी था जब बिहार से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करते थे. बीच में इसकी रफ्तार धीमी हो गयी. वहीं अब बीते तीन साल में दो टॉपर जब बिहार से आए और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पास होने लगे तो ऐसा कहा जाने लगा है कि बिहार एकबार फिर से अपनी धमक सिविल सेवा परीक्षा में दिखाने लगा है.

जब कटिहार निवासी शुभम बने टॉपर

वर्ष 2020 में बिहार के कटिहार निवासी शुभम ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था. वहीं वर्ष 2021 की परीक्षा का जब रिजल्ट आया तो बिहारी छात्र-छात्राओं का परचम दिखा था. मधेपुरा के बिहारीगंज की रहने वाली अंकिता अग्रवाल यूपीएससी की सेकेंड टॉपर बनी थीं. मोतिहारी के शुभांकर प्रत्युष ने 11वां तो मुंगेर की अंशु प्रिया को 16वां स्थान मिला था. हाजीपुर के आशीष ने 23वां तो भागलपुर की श्रुति लक्ष्मी को 25वां व मधुबनी के उत्सव आनंद को 26वां स्थान मिला था. इसके अलावा 45 अभ्यर्थी सिविल सेवा की परीक्षा में पास हुए थे.

टॉप 10 में बिहार

2019 के टॉप टेन में नौवां स्थान जमुई के रवि जैन ने हासिल किया था. तो 2020 के टॉप 10 में सातवें स्थान पर जमुई जिले के प्रवीण कुमार थे. इस बार 2022 के रिजल्ट में टॉप 10 में जगह बनाने में 10वें स्थान पर राहुल श्रीवास्तव कामयाब हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें