13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी मनाने गए फूड इंस्पेक्टर का बांध में गिरा मोबाइल, खोजने में बहाया 21 लाख लीटर पानी तो हो गए सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पिछले सोमवार को पार्टी मनाने के लिए खेरकट्टा-परलकोट बांध गए हुए थे. इस दौरान उनका महंगा मोबाइल फोन बांध के 15 फुट गहरे पानी में गिर गया.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक रोचक लेकिन चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खबर यह है कि कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर सोमवार को पार्टी मनाने के दौरान खेरकट्टा-परलकोर्ट बांध में अपना महंगा मोबाइल फोन गिरा दिए. इसके बाद अपने इस महंगे मोबाइल फोन को तलाशने के लिए जो कारनामा कर दिखाया, वह रोमांचकारी और चौंकाने वाला है. खबर है कि अपने महंगे मोबाइल फोन को तलाशने के लिए फूड इंस्पेक्टर साहब ने इस भीषण गर्मी के दौरान बांध से करीब 21 लाख लीटर पानी को बहा दिए. इसके लिए जितना पानी बेकार में बहाया गया, उससे लाखों एकड़ जमीन पर गरमा धान की फसल को आसानी से सिंचित किया जा सकता था. सरकार को जब यह वाकिया पता चला, तो इंस्पेक्टर साहब सस्पेंड कर दिए गए.

सोमवार को बांध पर छुट्टी मनाने गए थे इंस्पेक्टर साहब

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पिछले सोमवार को पार्टी मनाने के लिए खेरकट्टा-परलकोट बांध गए हुए थे. इस दौरान उनका महंगा मोबाइल फोन बांध के 15 फुट गहरे पानी में गिर गया. इसके बाद राजेश विश्वास ने बांध पर उपस्थित मजदूरों को मोबाइल खोजने का फरमान जारी कर दिया. इसके बाद जब उनका मोबाइल फोन नहीं मिला, तो उन्होंने दूसरा फरमान जारी करते हुए बांध के पानी को खाली करने के लिए कहा.

तीन दिन में बहा दिया 21 लाख लीटर पानी

मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी में गिरे फूड इंस्पेक्टर राजेश बिश्वास का मोबाइल फोन तलाशने के लिए खेरकट्टा-परलकोट बांध पर एक हाई-पावर पंप लगाया गया, जो लगातार तीन दिनों तक बांध से पानी को बेकार में बहाता रहा. बताया जा रहा है कि उनकी इस हरकत से बांध से करीब 21 लाख लीटर पानी को बेकर में बहा दिया गया. बताया यह भी जा रहा है कि अपने फोन को तलाशने में राजेश बिश्वास ने बांध से जितना पानी बहाया है, उतने पानी से हजारों एकड़ में गरमा धान की फसल उगाई जा सकती थी.

Also Read: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने ED को खौफ का माहौल पैदा न करने की दी हिदायत

सीएम भूपेश बघेल ने किया सस्पेंड

मीडिया की ओर से संपर्क किए जाने पर फूड इंस्पेक्टर राजेश बिश्वास ने अपनी सफाई में कहा कि मेरा मोबाइल फोन 96,000 रुपये का था, जो बांध में गिर गया था. बांध से पानी निकालने से पहले मैंने जल संसाधन विभाग के एसडीओ से बात की थी. उनकी अनुमति के बाद ही बांध से करीब पांच फुट पानी को ही बाहर निकाला गया है. हालांकि, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि फूड इंस्पेक्टर की सनक में बांध से करीब 10 फुट पानी को बेकार में ही बहा दिया गया है. मीडिया में मामला तूल पकड़ने के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. खबर यह है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजेश बिश्वास को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें