अरगोड़ा और डिबडीह के बीच पुलिस की बस के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे हुआ. मृतक की पहचान हरमू के साकेत विहार निवासी राजीव कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक आरक्षी मो ताजदार हसन को हिरासत में लिया है. वह पलामू आइआरबी में तैनात है.
राजीव कुमार नेपाल हाउस में काम करते थे. वहां से काम खत्म कर वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे. उन्होंने हेलमेट पहन रखा था. बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक की ओर जाने के क्रम में एक कार ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया. इस दौरान कार से हल्का धक्का लग गया, जिससे राजीव कुमार ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिर गये.
इसी दौरान पीछे से आ रही पुलिस की बस का पिछला चक्का उनके ऊपर चढ़ गया. चालक ने तत्काल ब्रेक मारकर बस रोक दी. इससे राजीव कुमार बस के नीचे ही फंसे रहे गये. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी, लोगों ने पाया कि राजीव की मौत हो चुकी है.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला से फोर्स आयी थी. बस भी पलामू जिला पुलिस की है. बस जब जवानों को लेकर पलामू लौट रही थी, तभी यह घटना हुई.
शुभांशु जैन, सिटी एसपी