18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सिवान में ट्रक-मैजिक की भीषण टक्कर में एक की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे परिवार के आधा दर्जन लोग जख्मी

सिवान में सड़क हादसों में मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. तिलक समारोह से लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार बन गया जब एक ट्रक ने टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी. आमने सामने की इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक जख्मी हैं.

सिवान में रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी सड़क हादसे में मौत हुई है. एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घायलों को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के पास का है.

ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने टक्कर

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एक परिवार तिलक समारोह से वापस लौट रहा था. इसी दौरान अहले सुबह ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. ट्रक लेकर चालक भाग गया जबकि स्थानीय लोगों ने जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. रघुनाथपुर के संठी गांव के रहने वाले लोग हादसे का शिकार हुए हैं.

Also Read: बिहार: सुपौल में नदी में नहाने गए तीन स्कूली बच्चे डूबे, गोताखोर ने निकाले तीनों के शव तो मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में महिला घायल सदर अस्पताल रेफर

दरौंदा थाना क्षेत्र के लीला साह के पोखरा के समीप बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर बगौरा की तरफ से आ रही बाइक पर बैठी महिला अचानक गिरकर घायल हो गयी. इलाज के लिए उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्घटना में महिला के सिर में काफी चोट लगी है. जख्मी महिला की पहचान थाना क्षेत्र के मठिया निवासी लीलावती देवी के रूप में की गयी है.

सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की गोरखपुर जाने के दौरान मौत

मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर एक दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक रामपति राम का 47 वर्षीय पुत्र हरि किशुन राम बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि दरौली से अपने गांव विजयीपुर जाने के दौरान यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल को इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान थावे के समीप मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें