14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Special Train: रेलवे चला रहा है समर स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों के यात्रियों को होगा फायदा

special summer train : रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन से बिहार और यूपी के लोगों को भी फायदा होगा. यहां देखें ट्रेनों के टाइम-टेबल और रूट

special summer train : यदि आप ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं और भीड़ की वजह से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां..यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सूबेदारगंज–ऊधमपुर, कटिहार-अमृतसर, पटना-आनंद विहार टर्मिनल और गया-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 04137 सूबेदारगंज-ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन 28 मई से 26 जून तक हर रविवार को चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है. स्पेशल समर ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

शाम 4.05 बजे सूबेदारगंज से खुलकर फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 4.05 बजे अंबाला कैंट स्टेशन ये समर स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी होते हुए दोपहर 12.40 बजे उधमपुर ये ट्रेन पहुंच जाएगी.

ऊधमपुर- सूबेदारगंज ट्रेन का शेड्यूल जानें

ट्रेन संख्या 04138 ऊधमपुर- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन 29 मई से 26 जून तक हर सोमवार को पटरी पर दौड़ती नजर आने वाली है. इस ट्रेन की बात करें तो ये ट्रेन दोपहर 3.40 बजे उधमपुर से चलकर जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना होते हुए रात 11.12 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. यहां 8 मिनट यह ट्रेन रुकेगी. इसके बाद ये सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंच जाएगी.

कटिहार-अमृतसर ट्रेन का शेड्यूल जानें

ट्रेन संख्या 05434 कटिहार-अमृतसर समर स्पेशल की बात करें तो ये ट्रेन 27 मई ये 1 जुलाई तक हर शनिवार को चलेगी. ये ट्रेन सुबह 7.50 बजे कटिहार से खुलेगी और नौगछिया, खागड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गौरखपुर, सिद्दार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, दिल्ली होते हुए अगले दिन दोपहर 2.35 बजे अंबाला पहुंच जाएगी. यहां इस ट्रेन का 5 मिनट ठहराव होगा. इसके बाद ये ट्रेन अंबाला से चलकर 4.08 बजे लुधियाना, जालंधर होते हुए शाम 7.30 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी.

Also Read: Vande Bharat Train: बिहार-झारखंड में ‘वंदे भारत’ ट्रेन जून से दौड़ेगी पटरी पर, जानें लेटेस्ट अपडेट
अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05433 अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन चलने से भी यात्रियों को लाभ होगा. ये ट्रेन अमृतसर से सुबह 8.45 बजे चलकर जालंधर, लुधियाना होते हुए 12.45 बजे अंबाला पहुंच जाएगी. यहां 5 मिनट का ठहराव इस ट्रेन का है. इसके बाद यह 12.50 बजे अंबाला से चलकर दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, सिद्दार्थनगर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतीहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खागड़िया, नौगछिया होते हुए अगली शाम 6.20 बजे कटिहार पहुंच जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें