13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गरीब पिता को बेटी की शादी का झांसा देकर फंसाता था गिरोह, MP के दूल्हे सहित गैंग के सभी सदस्य गिरफ्तार

आरोपी एक गरीब व्यक्ति के घर पहुंच कर उसकी गरीबी का फायदा उठाकर पहले नाबालिग बालिका के पिता को अपनी नाबालिग पुत्री से शादी कराने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे थे, और उसकी नाबालिग पुत्री को भी बहला फुसला रहा था

फारबिसगंज शहर में माता पिता व समाज के प्रबुद्धजनों की सूझ-बूझ से भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाने व नाबालिग को बहला फुसला कर शादी रचाने वाला एमपी का दूल्हा सहित उसके गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि शहर के ही एक वार्ड में रहने वाले एक गरीब व्यक्ति के घर पहुंच कर उसकी गरीबी का फायदा उठाकर पहले नाबालिग बालिका के पिता को अपनी नाबालिग पुत्री से शादी कराने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे थे, और उसकी नाबालिग पुत्री को भी बहला फुसला रहा था, तभी नाबालिग के माता-पिता ने अपने आस-पास के समाज के लोगों को व पुलिस को जानकारी दी.

पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी 

नाबालिग के माता- पिता व समाज के लोगों के सूझ बुझ के कारण एमपी का दूल्हा सहित गिरोह का सभी सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार साह उर्फ बजरंगी साह, प्रह्लाद कुमार , रोहित कुमार, फरदुम्म, तूफान रावत शामिल है. बताया जाता है कि नाबालिग बालिका के पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन दे कर गिरफ्तार उक्त सभी लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

फारबिसगंज के विकास कुमार ने रची थी नाबालिग से शादी की साजिश

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने कहा है कि 20 मई को आरोपी राजेश कुमार साह उर्फ बजरंगी साह आया व कहा कि आप अपनी बेटी की शादी मेरे एक साथी 30 वर्षीय प्रह्लाद कुमार के साथ करा दीजिए. पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में आगे कहा है कि जब वे अपनी पुत्री की नाबालिग होने व शादी नहीं करने की बातें कही तो दूसरे दिन पुनः राजेश कुमार साह उर्फ बजरंगी साह उपरोक्त सभी आरोपी के साथ घर पर पहुंच वे जिद करने लगे. पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में आगे कहा है कि जब वे बाजार से घर आये तो देखा कि उपरोक्त सभी आरोपी उनकी नाबालिग पुत्री से बात कर रहा है. पीड़ित ने प्राथमिकी में कहा है कि जब उन्होंने पुत्री से पूछा तो उनकी पुत्री ने उन्हें बताया कि उनके बाजार चले जाने के बाद उपरोक्त आरोपी घर पर आकर बात करते हैं व शादी करने के लिए कहते हैं.

रुपये का प्रलोभन देकर लड़कियों को जाल में फंसाते 

दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उपरोक्त सभी आरोपी उनकी नाबालिग पुत्री को शादी के लिए तैयार करने के लिए रुपये, मोबाइल, जेवर आदि देने का झांसा दे रहे हैं. उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी होने पर समाज के लोगों को बताया. लोगों ने पता किया तो यह बात सामने आयी कि ये लोग गांव समाज में भोली भाली लड़की को रुपये आदि का प्रलोभन दे कर अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर लेते हैं व फिर उस लड़की को नीमच मध्य प्रदेश में ले जाकर अनैतिक देह व्यापार कराते हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है.

Also Read: बिहार: YouTube पर वीडियो बनाने का झांसा देकर फंसाता था महिलाओं को, छह मानव तस्कर गिरफ्तार
कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश भारती ने कहा कि नाबालिग के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी छह लोगो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें