भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत घंटाघटर के पास महावीर मंदिर परिसर में अचानक शनिवार की रात को आग लग गयी.महावीर मंदिर परिसर में रखे सैकड़ों ध्वजा व बांस को आग ने अपनी जद में कर लिया. आग की लपटें आसमान में दूर तक उठने लगी. आग देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं दमकल लेकर पहुंची अग्निमशन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
शनिवार रात 10.30 बजे घंटाघर के निकट भगत सिंह चौक के पास महावीर मंदिर परिसर में रखे सैकड़ों ध्वजा व बांस में आग लग गयी. देखते ही देखते परिसर में रखे बांस जल कर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज व ऊंची थी कि काफी दूर से आग को देखा गया. मंदिर से सटे कई फल व चाय नाश्ते की अस्थायी दुकानें भी आग की चपेट में आ जाती लेकिन ये बाल-बाल बच गये. मंदिर से सटे सदर अस्पताल की चहारदीवारी के पीछे कूड़े में भी आग लग गयी. रास्ते से गुजर रहे कई लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया.
Also Read: बिहार: बांका में शिक्षिका गिरफ्तार, ट्रेन में हुई डील और फर्जीवाड़ा करके ऐसे मिली थी नौकरी…
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हालांकि मंदिर परिसर में आग लगने से लोग काफी दु:खी थे. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची. वहीं अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने का मुख्य कारण बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. जहां पर आग लगी उसके पास में ही बिजली का खंभा है. हालांकि कुछ लोगों ने मामले की जांच पुलिस से कराने की मांग की. वहीं आसपास के सीसीटीवी को खंगालने की बात कही.