26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरी जाने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस का समय बदला, जानें हटिया से आज कब खुलेगी ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल ने बताया कि संबलपुर मंडल में विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसलिए ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 28 मई 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय शाम 4 बजे की बजाय 2 घंटे विलंब से शाम 6 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

झारखंड की राजधानी रांची से पुरी की यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें. यह खबर आपके काम की है. हटिया से पुरी के बीच चलने वाली 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का समय बदल गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल ने यह जानकारी दी है. रांची मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि इस ट्रेन को री-शेड्यूल किया गया है. आज यह ट्रेन अपने तय समय शाम 4:00 बजे हटिया से पुरी के लिए रवाना नहीं होगी. ट्रेन 2 घंटे विलंब से शाम को 6 बजे रवाना होगी.

हटिया से आज शाम 6 बजे खुलेगी हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के पीआरओ ने बताया कि संबलपुर मंडल में विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसलिए ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 28 मई 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 16:00 बजे की बजाय 2 घंटे विलंब से शाम 18:00 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

बामड़ा-टांगरमुंडा के बीच तार टूटने से फंसी तपस्विनी एक्सप्रेस

बता दें कि एक दिन पहले ओवरहेड तार टूट जाने की वजह से तपस्विनी एक्सप्रेस काफी देर तक खड़ी रही थी. ओडिशा के बामड़ा-टांगरमुंडा के बीच तार टूट गयी थी. फलस्वरूप तपस्विनी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. टूटी तार की मरम्मत कराने के बाद एक घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

Also Read: Indian Railways: हटिया से नहीं खुलेगी तपस्विनी एक्सप्रेस, संबलपुर-बनारस एक्स का समय बदला, जानें क्यों?

तार की मरम्मत के बाद पुरी के लिए रवाना हुई ट्रेन

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस पुरी के लिए जा रही थी. तभी बामड़ा व टांगरमुंडा स्टेशन के बीच ओवरहेड तार टूट जाने से यह ट्रेन रुक गयी थी. इसके बाद बामड़ा से रेलवे कर्मचारियों की टीम ने पहुंचकर तार की मरम्मत की. इसके एक घंटे के बाद यह ट्रेन भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी के लिए रवाना हुई.

Also Read: हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस और हटिया-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन का परिचालन रद्द, जानें क्या है कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें