गया. आरपीएफ की टीम ने शनिवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन स्थित लक्ष्मण सहाय रोड के पास शुभम टूर एंड ट्रेवल्स नाम के दुकान में छापेमारी कर फर्जी तरीके से इ-टिकट बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरागी के रहने वाले उमाशंकर प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद के रूप में की गयी है.
इस संबंध में डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ सीनियर कमांडेंट) जेथीन बी राज ने बताया कि आरपीएफ की टीम ने टिकट दलालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने किया. आरपीएफ ने दुकान में छापेमारी कर फर्जी तरीके से इ-टिकट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार करते हुए सारा सिस्टम जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक आइआरसीटीसी एजेंट आइडी की आड़ में फर्जी टिकट बनाता था. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने 10 रेल टिकट बरामद किये. इसकी कीमत 20 हजार 342 रुपये आंकी गयी है. वहीं टिकट बनाने वाले सामान को भी जब्त कर लिया गया है. युवक के खिलाफ अवर निरीक्षक अजय तिग्गा द्वारा दी गयी लिखित शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट गया पर कांड संख्या 615/23 धारा 143 रेल अधिनियम पंजीकृत दर्ज की गयी है. वहीं मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार को सौंपी गई है.
Also Read: Bihar Gold Silver Rate: बिहार में सोना-चांदी के दाम में गिरावट, 20 फीसदी तक बढ़ी मांग
गिरफ्तार युवक गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर, वागेश्वरी गुमटी, डेल्हा गुमटी सहित अन्य जगहों पर रेल यात्रियों से बातचीत कर अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने की बातचीत करता था. रेल यात्रियों का इ-टिकट बनाकर अधिक पैसे वसूलते थे. यहीं नहीं, कुछ रेल यात्रियों को अपना यूजर आइडी से इ-टिकट बनाकर देते थे. रेलवे स्टेशन के आसपास घूम-घूम कर रेल यात्रियों को बहला-फुसला कर इ-टिकट बनाता था .