बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी. इससे युवक की मौत हो गई. वह अपनी बहन से मुलाकात करने उसके घर जा रहा था. मगर, बहन के घर पहुंचने से पहले उसकी जान चली गई. हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके अलावा एक अन्य हादसे में दो राहगीर घायल हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के खटेटा गांव के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के तिसंगा गांव निवासी रवि (22 वर्ष) की मौत हो गई.
मृतक के पिता पूरन लाल ने बताया कि रवि की काफी दिनों से बहन के घर जाकर मुलाकात की ख्वाहिश थी. जिसके चलते रवि अपनी बहन ममता से मिलने बाइक से बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के खटेटा गांव स्थित घर जा रहा था. मगर, तेजी से आ रही एक कार ने उसको टक्कर मार दी. इससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. वह तुरन्त मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त की. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. पुलिस ने कार कब्जे में ली. इसके बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की बहन का रो रोकर बुरा हाल है.
Also Read: यूपी के बेसिक स्कूलों में बनेंगे 22 हजार स्मार्ट क्लासरूम, आईसीटी लैब विकसित करने की मिली मंजूरी
एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो स्टूडेंट घायल हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के नवाबपुरा गांव निवासी गोविंद शर्मा अपने दोस्त अमन शर्मा के साथ दोस्त के घर जा रहा था. उनकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी. इससे बरेली कॉलेज में बीसीए के छात्र गोविंद और नोएडा में बीटेक की पढ़ाई करने वाला गोविंद घायल हो गए. अमन कुछ दिन पहले ही नोएडा से अपने गांव आया था.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली