23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुरः एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से एक जून से उड़ान भरेंगी बेंगलुरु और मुंबई की फ्लाइट्स, रिजर्व काउंटर भी चालू

कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम से काफी खुश हुए है. वहीं नए टर्मिनल में दिव्यांगों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. अंदर जाने को रैंप तो चेक इन की खातिर रिजर्व काउंटर भी चालू किया गया है.

कानपुरः एयरपोर्ट के नए टर्मिनल (सिविल एन्क्लेव) का उद्धघाटन 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. अब नए एयरपोर्ट से इंडिगो की बेंगलुरु और मुंबई के विमान एक जून से उड़ान भरेंगे. वहीं 26 मई को टर्मिनल के उद्घाटन के बाद अभी चकेरी के पुराने एयरपोर्ट से ही दोनों विमानों की आवाजाही हो रही है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान कंपनियों से अपना तंत्र दो से तीन दिनों के भीतर नए एयरपोर्ट में स्थापित करने को कहा है. कानपुर एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने टर्मिनल के पहले यात्री होने पर बोर्डिंग हॉल में प्रवेश करने के कारण सांकेतिक बोर्डिंग कार्ड शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यमंत्री वीके सिंह को दिया था.

जरूरत पड़ने पर मोटर ट्राली की सुविधा

कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम से काफी खुश हुए है.वहीं, नए टर्मिनल में दिव्यांगों का भी पूरा ध्यान रखा गया है।अंदर जाने को रैंप तो चेक इन की खातिर रिजर्व काउंटर भी चालू किया गया है.जरूरत पर मोटर ट्राली की भी सुविधा दी जाएगी.एयरपोर्ट के उद्धघाटन के बाद विमानन कंपनियों ने शहर से नई हवाई सेवा शुरू करने पर काम शुरू कर दिया है. प्रारंभिक सर्वे के बाद चार शहरों की उड़ानों के लिए भरपूर लोड पाया गया है. कोलकाता, हैदराबाद, पुणे और दिल्ली की उड़ान शुरू करने की तैयारी है. उम्मीद है दो से तीन महीने में दिल्ली की उड़ान इंडिगो या दूसरी विमान कंपनी शुरू कर देगी.

सुबह-शाम उड़ान भरेंगे दिल्ली के विमान

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दो से तीन महीने में दिल्ली की नई उड़ान सेवा शुरू करने का वादा टर्मिनल के उद्घाटन पर किया था. उद्यमियों और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सुबह-शाम दिल्ली के विमान सेवा शुरू कराने की मांग की थी. इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने माना है. इसके अलावा नए टर्मिनल के आधारभूत ढांचे की वजह से कई विमान कंपनियां नए सेवाओं के शुरू करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं. सुबह शाम दिल्ली फ्लाइट शुरू करने पर लोड का सर्वे शुरू कर दिया है.

Also Read: कानपुर: हिस्ट्रीशीटर सैफ की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, IPL मैच में रुपए को लेकर हुआ था विवाद
इंडिगो ने स्पाइसजेट की वजह से नहीं की शुरू

वर्ष 2021 में विमान कंपनी इंडिगो ने एयरपोर्ट से चार उड़ानों को शुरू करने की योजना बनाई थी. इसमें दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु फ्लाइट शामिल थीं. दिल्ली की उड़ान स्पाइसजेट की पहले से चलने के कारण शुरू नहीं की जा सकी थी. हैदराबाद की उड़ान शुरू होने के कुछ महीने चलने के बाद बंद कर दी गई क्योंकि छोटे एयरपोर्ट पर कम समय में एक एक करके उड़ानों का शेड्यूल नहीं बन पा रहा था.वहीं कानपुर और उसके आसपास जिले कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, कन्नौज, झंसी हमीरपुर, बांदा जिलों के करीब 350-400 यात्री रोज अमौसी जाकर फ्लाइटें पकड़ते हैं. नए एयरपोर्ट के बनने से अब यात्रियों को अमौसी जाने के जरूरत नही पड़ेगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें