Shubman Gill IPL 2023: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से सनसनी मचा दी है. इस सीजन में वो अबतक 3 शतक लगाने के साथ 850 से अधिक रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.43 का रहा. ऐसे में फैंस गिल की तुलना विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों से कर रहे हैं. उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है. वहीं जब गिल से पूछा गया कि क्या वे सचिन, विराट और रोहित के बाद आने वाले भविष्य के बड़े खिलाड़ी हैं? इस पर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय देते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2011 नहीं जीतती तो शायद वह क्रिकेट ही नहीं खेल रहे होते.
शुभमन गिल ने एनएआई से बात करते हुए कहा, ‘इन सभी लोगों – सचिन सर, विराट (कोहली) भाई, रोहित शर्मा ने जिस पीढ़ी को प्रेरित किया है वह अलग है. हमने 83 विश्व कप नहीं जीता होता तो क्या कोई सचिन तेंदुलकर होते? नहीं. अगर हमने 2011 का विश्व कप नहीं जीता होता, तो क्या मैं उतना ही प्रेरित होता? शायद हां, शायद नहीं. इस प्रकार की विरासत अमर हैं, आप वास्तव में उन्हें परिभाषित नहीं कर सकते.’
#WATCH | "…The generation that all of these people – Sachin sir (Tendulkar) sir, Virat (Kohli) bhai, Rohit Sharma – have inspired is beyond. Had we not won the '83 World Cup, had there been a Sachin Tendulkar? No. Had we not won the 2011 World Cup, would I be as inspired?… pic.twitter.com/tY1L8eJxAD
— ANI (@ANI) May 29, 2023
बता दें कि शुभमन गिल ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. गिल इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है. 23 साल के हैं. लेकिन उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के ऐसे कई रिकॉड्स जुड़ गए हैं. शुभमन ने भारत के लिए 15 टेस्ट, 24 वनडे और छह T20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में शुभमन ने 34.23 की औसत से 890 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में शुभमन ने 65.55 की औसत से 1311 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम चार शतक और पांच अर्धशतक हैं. वहीं अगर बात टी20I की करें तो शुभमन ने इस फॉर्मेट में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है.
Also Read: Shubman Gill की बहन को ट्रोल करने वालों पर हो FIR, महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस