CEIR New Portal: अगर आपका मोबाइल कहीं गिर गया, चोरी हो गया या कहीं छूट गया तो अब डरने की कोई बात नहीं है. लोगों को डर रहता है कि कोई फोन के डेटा का गलत इस्तेमाल न करे. फोटो या वीडियो लेकर ब्लैकमेल न करे. इस समस्या का समाधान अब आसानी से हो सकेगा. अब आपका मोबाइल तुरंत ब्लॉक तो होगा ही, साथ ही उसके वापस मिलने की उम्मीद भी रहेगी. इसके लिए भारत सरकार ने हाल ही में सेंट्रल इक्यूमेंट आईडेंटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल लॉन्च किया है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गायब मोबाइल फोन को ब्लाक कर सकेगा और पुलिस इसी पोर्टल की मदद से आसानी से मोबाइल ढूंढ सकेगी. इसके साथ ही मोबाइल फोन का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.
सन 2019 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पोर्टल को महाराष्ट्र और दिल्ली में शुरू किया गया था. इसमें सफलता मिलने के बाद इसे पूरे देश में शुरू किया गया है. सीईआईआर पोर्टल की मदद से खो जाने वाले फोन को आईएमईआई नंबर की मदद से ब्लॉक किया जा सकता है. यह प्लैटफार्म मोबाइल फोन निर्माता कंपनी और टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ मिलकर काम करता है.
Also Read: Smartphone का लॉक PIN, Password या Pattern भूल गए हैं, तो ऐसे करें आसानी से Unlock
सीईआईआर पोर्टल के आ जाने से मोबाइल फोन ब्लॉक कराने के लिए अब थाने में चोरी की FIR या गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराना अनिवार्य नहीं होगा. अब मोबाइल उपभोक्ता पोर्टल के जरिये यह काम ऑनलाइन कर सकते हैं. सीईआईआर की मदद से मोबाइल ब्लॉक करने के बाद कोई नहीं उसका गलत उपयोग नहीं कर पाएगा. यदि कोई व्यक्ति मोबाइल का सिम कार्ड बदलकर दूसरा सिम लगा कर फोन का उपयोग करना चाहेगा, तो वह चालू तो नहीं ही होगा, लेकिन पुलिस को उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी. इससे पुलिस को फोन ढूंढने में आसानी रहेगी.
जिस उपभोक्ता का मोबाइल खो गया हो, गिर गया हो या चोरी हो गया है इसकी रिपोर्ट अपने नजदीकी थाने पर दर्ज कराएं और फिर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक कराना होगा. रिपोर्ट दर्ज कराते ही गायब या चोरी हुए मोबाइल में कोई भी यूज करेगा, तो इसकी सूचना पुलिस को CIER पोर्टल के जरिये मिल जाएगी.